TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

MTV Roadies XX का प्रीमियर आज, गैंग लीडर से कॉन्सेप्ट तक जानें सबकुछ

MTV Roadies XX Premiere: MTV का पॉपुलर शो रोडीज अपने 20वें सीजन के साथ लौट आया है। इस बार Roadies XX Cross कॉन्सेप्ट के साथ शो काफी मजेदार होने वाला है।

MTV Roadies XX Premiere. File Photo
MTV Roadies XX Premiere: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 बस एक हफ्ते का मेहमान बचा है। 19 जनवरी को शो का विनर मिल जाएगा। इसी के साथ MTV के पॉपुलर शो 'रोडीज' अपने 20वें सीजन के साथ लौट आया है। इस बार शो ने Roadies XX Corss के साथ वापसी की है।  शो का प्रीमियर आज 11 जनवरी, 2025 से एमटीवी पर होगा। फैंस इस शो को जियो सिनेमा पर भी स्ट्रीम कर सकेंगे। जाहिर है कि पिछले कई साल से रोडीज दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है। इस शो ने अब तक कई सेलिब्रिटी दिए हैं। रोडीज डबल क्रॉस के प्रीमियर के मौके पर आइए जानते हैं कि इस बार शो की थीम क्या होगी और गैंग लीडर कौन होंगे?

इस सीजन के गैंग लीडर कौन?

MTV राेडीज डबल क्रॉस में इस बार भी चार गैंग लीडर होंगे। इस सीजन के गैंग लीडर नेहा धूपिया, रिया चक्रवर्ती, प्रिंस नरूला और एल्विश यादव होंगे। नेहा धूपिया, रिया और प्रिंस पहले भी बतौर गैंग लीडर इस शो में नजर आए हैं लेकिन एल्विश यादव पहली बार रोडीज की जर्नी से जुड़े हैं। यह चारों मिलकर इस सीजन के कंटेस्टेंट्स को गाइड करेंगे। इसके अलावा रणविजय सिंह भी नजर आएंगे। यह भी पढ़ें: Eisha Singh के लिए कब-कब बायस्ड हुए Bigg Boss? टॉप 5 में लाने के लिए चला बड़ा दांव

क्या होगा इस बार का कॉन्सेप्ट?

MTV रोडीज इस बार MTV Roadies XX के साथ लौटा है, जिसके जरिए दर्शकाें को कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे। इस बार के सीजन में कंटेस्टेंट्स को सिर्फ फिजिकली और मेंटली चुनौतियों का सामना नहीं करना होगा बल्कि अपनी साजिशों और गेम प्लान में भी तेजी दिखानी होगी। कुल मिलाकर कहा जाए तो इस सीजन में सिर्फ स्टैमिना नहीं बल्कि कंटेस्टेंट्स की स्ट्रेटजी को भी परखा जाएगा।

कंटेस्टेंट्स को मिलेंगे नए चैलेंज

रोडीज अपने चैलेंज को लेकर हमेशा से पॉपुलर रहा है। शो में हिस्सा लेने के लिए कई लोगों ने ऑडिशन दिया लेकिन बहुत से लोगों को रिजेक्शन का मुंह देखना पड़ा। इस बार MTV Roadies XX में कंटेस्टेंट्स के सामने कुछ नए चैलेंज, टास्क और रियलिटी के एलिमेंट्स होंगे जो शो को और ज्यादा दिलचस्प बनाएंगे। ग्रैंड प्राइज के लिए कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाला मुकाबला काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है।


Topics:

---विज्ञापन---