TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Mridul Tiwari पहुंचे नोएडा, हुआ ग्रैंड वेलकम, Bigg Boss 19 से बाहर होने के बाद वीडियो वायरल

Mridul Tiwari: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 हमेशा ही फैंस और दर्शकों के दिलों पर राज करता है. शो के कंटेस्टेंट्स भी अपने अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. ऐसा ही कुछ मृदुल ने किया है.

Mridul Tiwari. image credit- social media

Mridul Tiwari: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 हमेशा ही सुर्खियों में रहता है. ना सिर्फ शो बल्कि शो के कंटेस्टेंट्स भी खूब चर्चा बटोरते हैं. हाल ही में सलमान खान के शो से मृदुल तिवारी का पत्ता साफ हुआ है. मृदुल के बेघर होने के बाद फैंस ना नाराजगी जाहिर की. इस बीच अब मृदुल नोएडा पहुंचे हैं. नोएडा पहुंचते ही शो के एक्स कंटेस्टेंट का किसी सेलेब्स की तरह बेहद ग्रैंड वेलकम हुआ, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

मृदुल का ग्रैंड वेलकम

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मृदुल अपनी कार में नजर आ रहे हैं और सनरूफ से बाहर हैं. इस दौरान बड़ी तादाद में फैंस उनके वेलकम के लिए आए हैं. मृदुल भी अपने फैंस से दिल खोलकर मिल रहे हैं और खूब प्यार लुटा रहे हैं. हर कोई यूट्यूबर की वापसी का जश्न मना रहा है. इस दौरान भारी भीड़ नजर आई, जो मृदुल का वेलकम करने पहुंची थी.

---विज्ञापन---

फैंस एक झलक पाने के लिए बेकरार

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मृदुल के वेलकम के लिए आई भीड उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार है और सभी उनके चारों तरफ नजर आ रहे हैं. फैंस ने उनकी कार को घेरा हुआ है और चारों ओर नजर आ रहे हैं. साथ ही जोर-जोर से जयकारे भी लगा रहे हैं और उनका नाम ले रहे हैं. हर कोई मृदुल के वापस आने से बेहद खुश है.

---विज्ञापन---

फैंस ने रिकॉर्ड किया खास पल

इस दौरान मृदुल के गले में खूब सारी मालाएं भी नजर आईं और लोगों ने उनका ग्रैंड वेलकम किया. इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान फैंस इस पल को अपने फोन में भी रिकॉर्ड करते नजर आए. गौरतलब है कि शो में जाने से पहले ही मृदुल का तगड़ा फैनबेस था, जो आज भी उनके सपोर्ट में है.

शो से मृदुल हुए बेघर

मृदुल का शो के घर से बाहर होना हर किसी के लिए बेहद शौकिंग था. फैंस और दर्शक सभी हैरान रह गए कि यूट्यूबर ऐसे कैसे बेघर हो सकते हैं, लेकिन यही हुआ. सभी को लग रहा था कि वो टॉप पांच में शामिल होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

यह भी पढ़ें- Deepika Singh बनीं हवा-हवाई, स्टेज पर ताल से ताल मिलती नजर आईं संध्या बींदणी-भाभो


Topics:

---विज्ञापन---