Mridul Tiwari: सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19' खत्म हो चुका है. इस सीजन के विनर गौरव खन्ना रहे हैं. हालांकि, शो में हर किसी ने अपना-अपना जलवा दिखाया और लोगों का दिल जीता. इस बीच अब एक बार फिर से शो के कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी सुर्खियों में आ गए हैं. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर मृदुल क्यों चर्चा में हैं? तो आइए जानते हैं…
मृदुल तिवारी ने की लोगों की मदद
दरअसल, मृदुल तिवारी, बिग बॉस 19 के सबसे कम उम्र के कंटेस्टेंट थे. इसके अलावा वो इस साल बिग बॉस के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट भी रहे. शो में एंट्री करने से पहले उन्होंने कहा था कि अगर वे शो जीतते हैं, तो वे 50 लाख रुपये की पूरी प्राइज मनी जन कल्याण के लिए दान कर देंगे। हालांकि, वो ये शो नहीं जीत पाए, लेकिन फिर भी उन्होंने लोगों की मदद की.
---विज्ञापन---
सोशल मीडिया पर साझा किया अनुभव
जी हां, मृदुल तिवारी का जन कल्याण के प्रति उनका समर्पण अभी भी बरकरार है. हाल ही में उन्हें शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों की सहायता करने वाले गैर सरकारी संगठनों का दौरा करते हुए देखा गया, जहां उन्होंने अच्छा समय बिताया और अपनी सहायता भी दी है. सोशल मीडिया पर अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए मृदुल ने लिखा कि मुझे औपचारिक शिक्षा का ज्यादा अवसर नहीं मिला, लेकिन मैं फिर भी हर दिन खुद को बेहतर बनाने और शिक्षित करने का प्रयास करता हूं. शिक्षा किसी भी चीज से ज्यादा जरूरी है.
---विज्ञापन---
मृदुल का अपना फैनबेस
गौरतलब है कि सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में मृदुल तिवारी ने बेहद शानदार गेम खेला और लोगों का दिल जीता. हालांकि, मृदुल शो नहीं जीत पाए, लेकिन उन्होंने लोगों का दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ी और हर किसी का मनोरंजन किया. इसके अलावा अगर मृदुल की बात करें तो उन्हें उनके वीडियोज के लिए भी जाना जाता है, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल होती हैं और उन्हें भी लोगों का बेहद प्यार मिलता है. मृदुल का अपना फैनबेस है, जो उन्हें पसंद करता है और सपोर्ट करता है.