Battle of Galwan Salman Khan: सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. वे एक्शन, ड्रामा और इमोशनल रोल में कमाल करते हैं. अब वे एक ऐसी फिल्म में नजर आने वाले हैं जो उनके लिए बहुत खास है. यह फिल्म है 'Battle of Galwan'. यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में हुए भारत-चीन संघर्ष पर आधारित है. इस वास्तविक घटना में हमारे बहादुर सैनिकों ने अपनी जान देकर देश की रक्षा की.
यह भी पढ़ें: Shraddha Kapoor के बॉडीगार्ड का पैप्स पर फूटा गुस्सा, देखें वीडियो
---विज्ञापन---
फिल्म की कहानी और सलमान का रोल
फिल्म में सलमान खान कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं. कर्नल संतोष बाबू ने गलवान में अपने सैनिकों का नेतृत्व किया और देश के लिए शहादत दी. फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे 200 भारतीय जवान 1200 दुश्मन सैनिकों के सामने डटे रहे. बिना गोली चलाए, सिर्फ लाठियों और पत्थरों से लड़ाई लड़ी गई. यह कहानी बहादुरी, बलिदान और देशभक्ति की है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: कृति सेनन की बहन नुपूर की शादी की रस्में शुरू, करोड़पति सिंगर की बनेंगी दुल्हन, दो रीति-रिवाजों से होगा ब्याह!
बता दें कि फिल्म का टीजर सलमान के 60वें जन्मदिन (27 दिसंबर 2025) पर रिलीज हुआ. टीजर देखकर फैंस बहुत भावुक हो गए. सलमान का लुक और डायलॉग जैसे "मौत दिखे तो सलाम कर" ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए.
परिवार का खास कनेक्शन
यह फिल्म सलमान खान के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इसे उनके घर के बहुत करीबी सदस्य ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को सलमा खान ने प्रोड्यूस किया है. सलमा खान सलमान की मां हैं. यह फिल्म सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी है. मां द्वारा बेटे की फिल्म बनाना एक भावुक बात है. सलमान हमेशा कहते हैं कि परिवार उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है. इस फिल्म में परिवार का प्यार और देशभक्ति दोनों साथ दिखाई दे रहे हैं.
निर्देशक और अन्य कलाकार
बता दें कि फिल्म को अपूर्वा लाखिया ने डायरेक्ट किया है. अपूर्वा पहले भी एक्शन फिल्में बना चुके हैं. फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं. साथ ही कई अन्य कलाकार जैसे अभिलाष चौधरी, अंकुर भाटिया आदि हैं. इसके अलावा संगीत हिमेश रेशमिया के द्वारा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: ‘पूरी मेरी गलती थी…’, करियर में देर से मिली सफलता पर छलका नीना गुप्ता का दर्द