इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वायरल गर्ल मोनालिसा और डायरेक्टर सनोज मिश्रा के बीच बातचीत होती नजर आ रही है। वीडियो में मोनालिसा गुस्से में कहती दिख रही हैं कि वो सनोज मिश्रा से बात नहीं करना चाहतीं। इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच शूटिंग के दौरान कुछ बड़ा विवाद हुआ है। लेकिन क्या यह सच है? आइए जानते हैं इस पूरे मामले की सच्चाई इस रिपोर्ट में।
महाकुंभ में बढ़ी मोनालिसा की पॉपुलेरिटी
मोनालिसा ने 'महाकुंभ' जैसे भव्य आयोजन में अपने दिलकश लुक और अपनी मौजूदगी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उनकी आंखें और एक्सप्रेशन्स इतने प्रभावशाली थे कि वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गईं। इसी इवेंट में डायरेक्टर सनोज मिश्रा की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने मोनालिसा को अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए साइन कर लिया।
---विज्ञापन---
सनोज पर लगे गंभीर आरोप
फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर की शूटिंग तेजी से चल रही थी, मोनालिसा खुद को एक्टिंग, डांस और डायलॉग डिलीवरी में बेहतर करने के लिए मेहनत कर रही थीं। बताया जाता है कि मोनालिसा को पढ़ना नहीं आता था, इसलिए उनके लिए हिंदी और अंग्रेजी की ट्यूशन तक शुरू करवाई गईं। लेकिन तभी एक बड़ा मोड़ आया जब डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर गंभीर आरोप लगने के बाद उन्हें जेल जाना पड़ा और शूटिंग रुक गई।
---विज्ञापन---
वायरल वीडियो ने मचाया तहलका
हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमें मोनालिसा और सनोज के बीच बातचीत होती दिख रही है। मोनालिसा गुस्से में कहती हैं कि वो सनोज से कोई बात नहीं करना चाहतीं। जवाब में सनोज कहते हैं कि वो उनके फैसले की इज्जत करते हैं। इस वीडियो ने इंटरनेट पर आग लगा दी और लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे। कुछ ने मोनालिसा की तारीफ की, तो कुछ ने डायरेक्टर को ट्रोल किया।
वीडियो की हकीकत आई सामने
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, फैक्ट चेकर्स एक्टिव हो गए और उन्होंने जांच के बाद खुलासा किया कि ये वीडियो असली नहीं, बल्कि AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है। वीडियो को इस तरह एडिट किया गया था कि देखने वाला धोखा खा जाए। इससे पहले भी सनोज और मोनालिसा से जुड़े फेक वीडियोज वायरल हो चुके हैं, जिससे ये साफ है कि ये एक बार फिर पब्लिसिटी स्टंट या किसी की साजिश का हिस्सा हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Apoorva Mukhija से पहले इन 7 हसीनाओं को भी झेलनी पड़ी धमकियां, सोशल मीडिया पर जमकर मिले थ्रेट्स!