इस साल प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ ने कई नए चेहरों को रातोंरात स्टार बना दिया। उन्हीं में से सबसे चर्चित चेहरा मोनालिसा भोसले का है, जो अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। महाकुंभ से फेम पाने के बाद अब मोनालिसा बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रही हैं। फिल्मों में आने से पहले ही वह कई इवेंट्स में नजर आ चुकी हैं, जहाँ उनके बदले हुए अंदाज ने सबको चौंका दिया।
अब मोनालिसा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। इस वीडियो में उनका ऐसा मेकओवर दिख रहा है कि पहली नजर में उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो जाता है।
वायरल वीडियो में दुल्हन बनीं मोनालिसा
यह वीडियो मेकअप आर्टिस्ट मोहसिना अंसारी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो मोनालिसा को दुल्हन के रूप में तैयार करती नजर आ रही हैं। वीडियो में मोनालिसा ने लाल रंग का खूबसूरत ब्राइडल आउटफिट पहना है। बालों को जुड़े में बांधा गया है और उनके लुक को ग्रीन ज्वैलरी से निखारा गया है।
इस ब्राइडल लुक के अलावा, वीडियो में मोनालिसा का एक मॉडर्न अवतार भी देखने को मिलता है। दोनों ही लुक्स में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं, और यह बदलाव लोगों को बेहद आकर्षित कर रहा है।
ये भी पढ़ें- सारा अली खान की नकल करके इंटरनेट पर छाईं जेमी लीवर, मिमिक्री देख फैंस बोले- ये तो असली से भी बेहतर है! देखें वीडियो