Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Mission Impossible 8 से Tom Cruise ने पिछली फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड, देखें कितनी हुई कमाई?

Mission: Impossible- The Final Reckoning BO Collection: टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए है। यहां देखें अब तक की कमाई...

Mission: Impossible- The Final Reckoning File Photo
Mission: Impossible- The Final Reckoning BO Collection: अमेरिकन सुपरस्टार टॉम क्रूज इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' (मिशन इम्पॉसिबल 8) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। पिछली सभी सीरीज के साथ इस सीरीज में भी सुपरस्टार का एक्शन सीक्वेंस चर्चा में रहा है। यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उपलब्धियों के झंडे गाड़ रही है। मिशन इम्पॉसिबल 8 ने ओपनिंग डे पर इस साल 2025 में रिलीज हुईं सभी मार्वल्स फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इसके अलावा हिंदी फिल्में 'रेड 2', 'केसरी चैप्टर 2' और 'जाट' को कमाई में पीछे छोड़ दिया था। अब टॉम क्रूज ने अपनी ही पिछली फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट 1' को पछाड़ दिया है।

मिशन इम्पॉसिबल 7 को छोड़ा पीछे

टॉम क्रूज की 'मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट 1' साल 2023 में रिलीज हुई थी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने तीन दिन के अंदर करीब 29 करोड़ रुपये के आसपास बिजनेस किया था। वहीं मिशन इम्पॉसिबल 8 ने सिर्फ तीन दिन में इसे पछाड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर टोटल 40.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। यह भी पढ़ें: मिशन इम्पॉसिबल ने दूसरे दिन Raid 2 को दी पटखनी, 2025 में तोड़ा सबसे बड़ा रिकॉर्ड

कमाई में तीसरे दिन भारी गिरावट

टॉम क्रूज की 'मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' ने भले ही अपनी पिछली रिलीज को पीछे छोड़ दिया हो लेकिन इसकी कमाई में तीसरे दिन काफी गिरावट देखी गई है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पर भारत में 16.5 करोड़ की नेट ओपनिंग की थी। दूसरे दिन रविवार को इसने 17 करोड़ की नेट कमाई की। सोमवार को इसने भारत में 6.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके बाद 'मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' की टोटल कमाई 40.25 करोड़ रुपये हुई है।

फिल्म के बारे में

गौरतलब है कि 'मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' में टॉम क्रूज ने जासूस एथन हंट का किरदार प्ले किया है। इस फिल्म को क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने डायरेक्ट किया है, जिसमें हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, हेनरी चेर्नी और एंजेला बैसेट भी अहम किरदार में हैं। फिल्म में इस बार टॉम क्रूज किसी देश या दानव से नहीं बल्कि AI से सामना करते हुए नजर आए हैं। ये फिल्म 17 मई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है।


Topics:

---विज्ञापन---