मिस वर्ल्ड पेजेंट के 72वें ग्रैंड फिनाले के जज बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने विजेता ओपल सुचाता चुआंगस्री से सवाल पूछा, जिसका उन्होंने बेबाकी से जवाब देते हुए सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा किसी न किसी का प्रेरणास्रोत बनने की कोशिश करनी चाहिए।
72वें मिस वर्ल्ड पेजेंट के ग्रैंड फिनाले में थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता और फिनाले में जज की भूमिका निभा रहे सोनू सूद ने ओपल से एक गहरा सवाल पूछा, जिसपर ओपल सुचाता चुआंगस्री ने बेहद प्रभावशाली जवाब देते हुए दर्शकों और जजों को भी काफी प्रभावित किया।
सोनू सूद ने पूछा ये सवाल
सोनू सूद ने ओपल से पूछा कि 'इस यात्रा ने आपको सच्चाई और व्यक्तिगत जिम्मेदारी के बारे में क्या सिखाया है, जो कहानियों को कैसे आकार देता है?' ओपल ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 'मिस वर्ल्ड में होना मेरे जीवन का सबसे बड़ा अवसर है। इस यात्रा में मैंने सीखा है कि चीजों को कैसे देखा जाता है और यह हमारी जिम्मेदारी है।'
हमें बनना चाहिए प्रेरणास्रोत
उन्होंने आगे कहा कि 'मुझे लगता है कि हम यहां जो सबसे बड़ी चीज कर सकते हैं, वह यह है कि हम सभी लोग, चाहे वह बच्चे हों, वयस्क हों या यहां तक कि हमारे अपने माता-पिता भी, जो हमें किसी न किसी रूप में देखते हैं, उनके लिए एक प्रेरणा बनें।' ओपल ने जोर देकर कहा कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह किसी भी उम्र का हो या किसी भी खिताब का धारक हो, हमेशा अपने आस-पास किसी ऐसे व्यक्ति को पाता है, जो उससे प्रेरणा लेता है।
कर सकते हैं ये काम
ओपल ने कहा कि 'लोगों का नेतृत्व करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि हम अपने कार्यों में उनकी कृपा और शालीनता को बनाए रखें। यह वह बड़ी चीज है जिसे हम अपनी दुनिया में कर सकते हैं।' उनका यह जवाब न केवल दार्शनिक था, बल्कि यह भी दर्शाता था कि कैसे व्यक्तिगत जिम्मेदारी और सच्चाई कहानियों को आकार देती है।
सोनू सूद ने की सराहना
सोनू सूद ने ओपल के जवाब की सराहना की और कहा कि 'आपने बहुत ही सुंदर और गहरा जवाब दिया है। यह स्पष्ट है कि आप न केवल बाहरी सुंदरता के साथ, बल्कि आंतरिक सुंदरता और बुद्धिमत्ता के साथ भी समृद्ध हैं।' उनके इस जवाब ने दर्शकों और जजों को काफी प्रभावित किया, और सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो वायरल हो गया।