Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Miss Universe 2024 बनने वाली Victoria Kjaer कौन? India कौन से स्थान पर…

Miss Universe 2024: डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर ने 126 देशों की हसीनाओं को हराकर मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। आइए जानते हैं उनके बारे में खास बातें...

Miss Universe 2024: एक बार फिर से दुनिया को नई मिस यूनिवर्स 2024 (Miss Universe 2024) मिल चुकी है और उनके नाम की घोषणा हो चुकी है। जी हां, मिस डेनमार्क यानी विक्टोरिया कजेर (Victoria Kjaer) ने बाजी मार ली और मिस यूनिवर्स बन अपने देश का नाम रोशन किया। उन्होंने पहली रनर-अप रहीं नाइजीरिया की चिडिम्मा अडेटशिना, दूसरी रनर-अप रहीं मैक्सिको की मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान, तीसरी रनर-अप रहीं थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री और चौथी रनर-अप रहीं वेनेज़ुएला की इलियाना मार्केज़ को पीछे छोड़ते हुए ताज अपने नाम किया। वहीं इंडिया कि रिया सिंघा ने भी इस आयोजन में शिरकत की जो टॉप 30 में अपनी जगह पक्की कर पाईं। विक्टोरिया को पिछले साल की मिस यूनिवर्स रहीं निकारागुआ की मिस यूनिवर्स शेन्निस पालासियोस (Sheynnis Palacios) ने अपने हाथों से ताज पहनाया।

कौन हैं विक्टोरिया कजेर

विक्टोरिया कजेर ने अपनी खूबसूरती और बुद्धि से ये साबित कर दिया कि वो ब्यूटि विद ब्रेन की धनी हैं। उनके बारे में बहुत ज्यादा तो नहीं पता है लेकिन ये जानते हैं कि वो 21 साल की हैं और एक अच्छी डांसर होने के साथ वकील भी हैं। शनिवार को उन्होंने 126 देशों की सुंदरियों को हराकर ताज अपने नाम किया है।

इस साल की प्रतियोगिता में क्या था खास

इस साल होने वाले मिस यूनिवर्स 2024 का कॉन्पिटिशन बाकी से अलग था। 72 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब 28 साल से ज़्यादा की उम्र की महिलाओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिनकी संख्या दो दर्जन से ज्यादा थी। इस लिस्ट में माल्टा की बीट्राइस नजोया 40 साल से ज़्यादा उम्र की पहली और एकमात्र महिला बनीं जो ग्रैंड फ़ाइनल तक पहुंचीं।

भारत कौन से स्थान पर रहा

अब ये जान लेते हैं कि भारत की ओर से इस प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व किसने किया था और इंडिया कौन से स्थान तक पहुंचा था। दरअसल भारत की ओर से मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हसीना का नाम रिया सिंघा है। उन्होंने ब्यूटी विद ब्रेन का अच्छा एग्जांपल सेट करते हुए देश का नाम रोशन किया। जान लें कि रिया 30वें स्थान तक पहुंची थीं। हालांकि इस प्रतियोगिता से बाहर होने का उन्हें बहुत दुख था और इस वजह से वो बहुत रोई भी थीं।

कौन से देश कहे टॉप 10 में

अब ये जान लेते हैं कि वो कौन से देश हैं जो मिस यूनिवर्स 2024 की प्रतियोगिता में टॉप 10 तक पहुंचे। 1. मिस बोलीविया 2. मिस मैक्सिको 3. मिस वेनेज़ुएला 4. मिस अर्जेंटीना 5. मिस प्यूर्टो रिको 6. मिस नाइजीरिया 7. मिस रूस 8. मिस चिली 9. मिस थाईलैंड 10. मिस डेनमार्क

नाम सुनते ही इमोशनल हो गईं मिस डेनमार्क

जैसे ही जूरी ने मिस डेनमार्क यानी विक्टोरिया कजेर का नाम लिया और बताया कि वो मिस यूनिवर्स 2024 बनी हैं तो कजेरा काफी इमोशनल हो गईं। वो मंच पर ही रोने लगीं। जीत की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। यह भी पढ़ें: ‘तुम तो पैसे लेकर भागी थीं’ कशिश के लिए ऐसे शब्द यूज करने पर ट्रोल हुए Salman Khan  


Topics:

---विज्ञापन---