Met Gala 2025 Shah Rukh Khan Debut: फैशन की दुनिया के सबसे बड़े इवेंट 'मेट गाला' में इस बार कुछ ऐसा हुआ, जिसने दुनियाभर के फैशन प्रेमियों का ध्यान खींचा। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने आखिरकार मेट गाला के रेड कारपेट पर एंट्री ले ही ली और पहली बार में ही धमाल मचा दिया। न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित इस बड़े समारोह में शाहरुख का जलवा देखते ही बन रहा था।
मेट गाला में शाहरुख का धमाकेदार डेब्यू
हर साल मेट गाला में दुनियाभर के सेलेब्स अपने यूनिक और एक्सपेरिमेंटल लुक से लोगों को चौंकाते हैं, लेकिन इस बार शाहरुख खान ने जो लुक चुना, उसने उन्हें न सिर्फ बॉलीवुड का बल्कि इंटरनेशनल फैशन आइकन बना दिया। उनके इस ऐतिहासिक डेब्यू को खास बनाने में डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। सब्यसाची ने शाहरुख के लुक को इतनी खूबसूरती से डिजाइन किया कि हर तस्वीर में रॉयलिटी और पावर दोनों झलकती है।
---विज्ञापन---
शाहरुख की तस्वीरें हुईं वायरल
सोशल मीडिया पर सब्यसाची ने शाहरुख खान की तस्वीरें शेयर कीं, जो अब वायरल हो चुकी हैं। इन तस्वीरों में शाहरुख खान का आउटफिट और एक्सेसरीज़ हर किसी को इंप्रेस कर रही हैं। उन्होंने शाहरुख को “मैजिशियन, सुपरस्टार और आइकॉन” कहकर सम्मानित किया। तस्वीरों में शाहरुख का आत्मविश्वास और उनकी शख्सियत की चमक साफ नजर आती है।
---विज्ञापन---
गैंगस्टा लुक में नजर आए शाहरुख खान
लुक की बात करें तो शाहरुख ब्लैक टोन वाले आउटफिट में नजर आए जिसमें उन्होंने क्रेप डी चाइन सिल्क शर्ट और टेलर-मेड सुपरफाइन वूलन ट्राउजर पहना था। इसके साथ प्लीटेड साटन कमरबंद ने उनके लुक को और भी खास बना दिया। लेकिन सबसे खास बात रही उनके हाथ में पकड़ी तलवार, जिसने उनके पूरे लुक को एक रॉयल टच दिया और उन्हें एक ‘वॉरियर किंग’ की तरह प्रजेंट किया।
उनके एक्सेसरीज की बात करें तो डायमंड और गोल्ड की रिंग्स ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए। इन रिंग्स को उन्होंने बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया, जिससे साफ था कि ये सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि एक मजबूत पर्सनालिटी का प्रदर्शन भी था।
शाहरुख की एंट्री ने लूटी महफिल
रेड कारपेट पर शाहरुख की एंट्री जैसे ही हुई, हर कोई बस उन्हें निहारता रह गया। कैमरों की फ्लैश लाइट्स और फैंस की चीख-पुकार से पूरा माहौल 'किंग खान' के नाम हो गया। ये कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख ने मेट गाला के मंच पर भारतीय सिनेमा और फैशन का परचम लहराया है।
इस ऐतिहासिक डेब्यू के साथ शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो सिर्फ फिल्मों के ही नहीं, बल्कि ग्लोबल फैशन की दुनिया के भी बादशाह हैं। अब फैशन प्रेमी और फैंस बेसब्री से उनके अगले इंटरनेशनल अपीयरेंस का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Met Gala 2025: कब और कहां देख सकेंगे सितारों का जलवा? रेड कार्पेट पर इस बार कौन-कौन भारतीय स्टार