Shahrukh Khan Co actor who worked in 2500 films: बॉलीवुड की दुनिया की चकाचौंध देखकर हर किसी कोई खिंचा चला आता है, हर किसी को बड़े-बड़े स्टार्स फिल्मों के पर्दे पर दिखते हैं लेकिन इस चमक-दमक के पीछे कई ऐसे जूनियर आर्टिस्ट होते हैं, जिनका योगदान भी उतना ही जरूरी होता है। एक ऐसे ही कलाकार हैं आमिर लकड़ावाला, जिन्होंने पिछले 56 सालों में 2500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, लेकिन फिर भी उन्हें कभी टॉप एक्टर का दर्जा नहीं मिल पाया।
आमिर लकड़ावाला का शुरुआती करियर
आमिर का करियर 1964 में एक बाल कलाकार के तौर पर शुरू हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महबूब स्टूडियो में टेलीफोन ऑपरेटर के रूप में की थी, लेकिन जल्दी ही उन्हें अभिनय करने की इच्छा महसूस हुई। उनका पहला बड़ा रोल 'बूंद जो बन गए मोती' में था, जहां उन्होंने एक युवा लड़के का किरदार निभाया था। इसके बाद, उन्होंने 'राम तेरी गंगा मैली', 'सत्यं शिवं सुंदरम्' और 'हरे राम हरे कृष्णा' जैसी कई फेमस फिल्मों में छोटे-मोटे रोल्स किए।
डीएनए की खबर के मुताबिक आमिर ने अपने जीवन के अनुभवों को शेयर करते हुए बताया कि उन्हें पढ़ाई में रुचि नहीं थी और वो अक्सर महबूब स्टूडियो के आसपास घूमते रहते थे। उन्होंने कहा, 'मैंने अपने 56 साल की करियर में 2500 फिल्मों में काम किया है। मैं छोटे रोल में होता था, जैसे कहीं पार्टी में खड़ा रहना या गाने में नजर आना। मेरे लिए पैसे कमाना जरूरी था।'
आमिर ने कई स्टार्स का स्ट्रगल देखा
आमिर को अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और अक्षय कुमार समेत बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के संघर्षों को देखने का मौका भी मिला है। उन्होंने शाहरुख खान के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है, जैसे 'बाजीगर, 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' और 'हैप्पी न्यू ईयर'। आमिर ने कहा कि शाहरुख और सलमान जैसे सितारे जूनियर आर्टिस्ट्स का सम्मान करते हैं, लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी थे जैसे राजेंद्र कुमार ऐसे हैं जो जूनियर आर्टिस्ट्स की अनदेखी करते हैं।
आमिर का परिवार भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है। उनके बेटे जावेद ने 'धूम', 'धमाल' और 'बिल्लू' जैसी फिल्मों में काम किया है, जबकि उनकी बेटी अजीज ने कई टीवी शोज में अभिनय किया है।