Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

कौन हैं 12 साल छोटी Medha Rana? जो Border 2 में बनी Varun Dhawan की हीरोइन

Who is Medha Rana: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' का टीजर आज ही रिलीज हुआ है, जिसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की रिलीज का भी लोगों को बेहद बेसब्री से इंतजार है. इस बीच फिल्म की हीरोइन मेधा राणा चर्चा में आ गई हैं.

Medha Rana. image credit- instagram

Who is Medha Rana: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. आज 16 दिसंबर को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है, जो लोगों को खूब पसंद भी आया. इस बीच फिल्म के टीजर में नजर आईं मेधा राणा सुर्खियों में आ गई हैं और हर कोई इनके बारे में जानना चाहता है. आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं मेधा राणा?

कौन हैं मेधा राणा?

अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' की हीरोइन मेधा राणा की बात करें तो उनका जन्म साल 1999 में 25 दिसंबर को हुआ था. मेधा राणा ने अपनी स्कूली पढ़ाई चंडीगढ़ के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से की है. मेधा के पिता भारतीय सेना में कार्यरत थे और इसलिए उनका परिवार कर्नाटक चला गया था. अभिनेत्री ने अपनी स्कूली शिक्षा बेंगलुरु के आर्मी पब्लिक स्कूल से पूरी की है. उन्होंने उसी शहर के क्रिस विश्वविद्यालय से बीबीए किया और 16 साल की आयु में मॉडलिंग शुरू कर दी थी.

---विज्ञापन---

वरुण धवन और मेधा राणा

फिल्म 'बॉर्डर 2' में मेधा राणा, वरुण धवन के साथ नजर आने वाली हैं. अगर दोनों के बीच ऐजगैप की बात करें तो वरुण और मेधा में रियल लाइफ में 12 साल का अंतर है. जी हां, वरुण धवन, मेधा से उम्र में 12 साल बड़े हैं. फिल्म 'बॉर्डर 2' के टीजर में मेधा और वरुण कैमरे की ओर देखते हुए सलामी देते नजर आ रहे हैं.

---विज्ञापन---

अर्जुन रामपाल संग डेब्यू

इसके अलावा मेधा राणा ने पॉन्ड्स, कैडबरी, नेस्केफे और अन्य ब्रांडों के कई ऐड्स में काम किया है. इसके बाद उन्होंने साल 2022 में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'लंदन फाइल्स' से अभिनय की शुरुआत की थी, जिसमें अर्जुन रामपाल भी थे. इस सीरीज का प्रीमियर वूट पर हुआ था.

वरुण धवन का किरदार

साल 2023 में उन्होंने नेटफ्लिक्स की कॉमेडी ड्रामा 'फ्राइडे नाइट प्लान' से फिल्मों में डेब्यू किया था, जिसमें वह दिवंगत इरफान खान के बेटे बाबुल खान के साथ नजर आई थीं. वहीं, अगर वरुण धवन की बात करें तो वरुण फिल्म में होशियार सिंह दहिया का किरदार निभा रहे हैं, जिन्हें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में वीरता के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.

यह भी पढ़ें- Border के लिए Sunny Deol ने ली थी सबसे तगड़ी फीस, सुनील शेट्टी-तब्बू को मिले थे बस इतने लाख


Topics:

---विज्ञापन---