MC Stan Missing Poster: सोशल मीडिया पर किसी को लेकर अगर कोई मजाक में भी कुछ कह दे, तो वो वायरल हो जाता है। इस वक्त इंटरनेट पर बिग बॉस 16 के विनर और रैपर एमसी स्टेन को लेकर तमाम तरह की बातें हो रही हैं। दरअसल, मुंबई से लेकर सूरत तक एमसी स्टेन के गुमशुदा होने के पोस्टर लगे हैं और कहा जा रहा है कि स्टेन कहीं गायब हो गए हैं। हालांकि अब लोगों का कहना है कि एमसी स्टेन पहले से ही इसका हिंट दे रहे थे।
कहां गए एमसी स्टेन?
दरअसल, ये बातें इसलिए हो रही हैं क्योंकि एमसी स्टेन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते थे, लेकिन बीते कुछ समय से स्टेन सोशल मीडिया से गायब नजर आ रहे हैं। हालांकि रैपर के कुछ पोस्ट ऐसे भी हैं, जो उनके गायब होने की ओर इशारा कर रहे हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ टाइम पहले रैपर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। स्टेन ने अपने इस पोस्ट में लिखा था कि मैं रैप छोड़ने वाला हूं और दिल का इमोजी भी शेयर किया था। इतना ही नहीं बल्कि स्टेन ने इस पोस्ट के लास्ट में लिखा कि Word100…।
[caption id="attachment_880362" align="alignnone" ] MC Stan[/caption]
[caption id="attachment_880348" align="alignnone" ] MC Stan[/caption]
सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट
इतना ही नहीं बल्कि इसके पहले एमसी स्टेन ने अपने इंस्टाग्राम पर कहा था कि ‘या अल्लाह बस मौत दे।’ कभी रैप छोड़ने की बात कहना और कभी मरने की दुआ मांगना... लोगों के मन में सवाल खड़े कर रहे है। बता दें कि इसके पहले स्टेन ने अपने सिंगल होने की भी बात कही थी। रैपर की इन सभी पोस्ट से लोग कयास लगा रहे हैं कि कहीं एमसी बहुत पहले से ही अपने गायब होने का तो इशारा नहीं कर रहे थे।
[caption id="attachment_880354" align="alignnone" ] MC Stan[/caption]
हर कोई कंफ्यूज
हालांकि अब जब स्टेन के गायब होने की बात सामने आ रही है, तो कुछ लोग कह रहे हैं कि कहीं स्टेन, ‘बिग बॉस 18’ को तो प्रमोट नहीं कर रहे हैं। साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि रैपर ने ये सब पीआर के लिए किया है, तो वहीं हर कोई इस पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहा है। हालांकि अभी रैपर की तरफ से इस पर ना तो कोई पोस्ट या जानकारी सामने आई है और फैंस बहुत कंफ्यूज हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर सच्चाई क्या बाहर आती है?
बिग बॉस जीतने के बाद नहीं संभल रही चीजें
हालांकि बिग बॉस के किसी कंटेस्टेंट के साथ ऐसा पहली बार हो रहा है कि वो गिरावट में है। जी हां, अक्सर ऐसा होता देखा गया है कि शो जीतने के बाद सितारे चर्चा में आते हैं और उनके आगे का करियर आसान हो जाता है, लेकिन स्टेन ने जबसे शो जीता है, तबसे ही वो गिरावट में चल रहे हैं। कभी ब्रेकअप, तो कभी रैप छोड़ने की बात, कभी मरने तक की बात भी स्टेन करते दिखे हैं। अब आखिर ऐसा क्यों हो रहा है ये तो एमसी खुद ही जानते हैं।
यह भी पढ़ें- IIFA Awards 2024 में एनिमल ने जीते 6 अवार्ड, शाहरुख-रानी बेस्ट, देखें विनर लिस्ट