TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

म्यूजिक एप्स पर फिल्मों के पोस्टर से हटा PAK एक्टर्स का नामोनिशान, यूजर्स बोले- ‘मजा आ गया…’

बॉलीवुड की जिन फिल्मों में पाकिस्तानी एक्टर्स मौजूद थे, अब उन पोस्टर्स से उन पाक एक्टर की तस्वीरें हटा दी गई हैं। ये बदलाव म्यूजिक ऐप्स पर देखने को मिले हैं। ये फैसला भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच लिया गया है।

PAK Actors Photo Removed.
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तानी एक्टर्स काे इंडिया में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। मावरा होकेन, फवाद खान, माहिरा खान, अली फजल समेत ऐसे कई पाक एक्टर्स हैं, जिनके सोशल मीडिया अकाउंट को इंडिया में बैन किया गया है। फिल्मों से लेकर गाने की रिलीज तक पर रोक लगाई जा चुकी है। इस बीच म्यूजिक ऐप पर भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। दरअसल, म्यूजिक ऐप्स से मावरा होकेन, माहिरा खान और फवाद खान की फिल्मों के पोस्टर से तस्वीरें हटा दी गई हैं।

इन फिल्मों के पोस्टर से हटे पाक एक्टर

जियो सवान, गाना डॉट कॉम और स्पॉटिफाई जैसे कई म्यूजिक ऐप्स हैं, जिन पर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'रईस', हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'सनम तेरी कसम' और सिद्धार्थ मल्होत्रा-आलिया भट्ट की फिल्म 'कपूर एंड सन्स' की फिल्मों के गाने मौजूद थे। वहीं गानों के साथ फिल्म के पोस्टर्स में पाकिस्तानी एक्टर्स भी नजर आ रहे थे। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इन पाक एक्टर्स की तस्वीरों को फिल्म के पोस्टर्स से हटा दिया गया है। यह भी पढ़ें: उनके भाषण में इतनी नफरत...' Harshvardhan Rane ने Mawra Hocane को दिया मुंहतोड़ जवाब

पाक एक्टर्स का मिटा 'नामोनिशान'

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' में उनके अपोजिट पाक एक्ट्रेस माहिरा खान नजर आई थीं। हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'सनम तेरी कसम' में पाक एक्ट्रेस मावरा होकेन थीं, जबकि फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के साथ पाक एक्टर फवाद खान नजर आए थे।

यूजर्स ने दिए रिएक्शन

म्यूजिक ऐप्स पर फिल्मों के पोस्टर्स से पाकिस्तानी एक्टर की तस्वीरें हटाने के फैसले का लोगों ने भी स्वागत किया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अपने रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मजा आ गया। हर्षवर्धन राणे सिंगर पोस्टर में ज्यादा हैंडसम लग रहे हैं। मावरा होकेन कौन हैं?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कपूर एंड संस से फवाद खान भी, अब यह सिर्फ कपूर एंड सन है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये महाकाव्य है। सनम तेरी कसम टीम ने प्लेलिस्ट में पोस्टर से मावरा को हटा दिया।'


Topics: