Manoj Kumar: मुंबई नगरी छोड़ दिल्ली जा रहे इस अभिनेता के लिए मसीहा बनकर आए मनोज कुमार, ऐसे की उनकी मदद
Manoj Kumar: मनोज कुमार (Manoj Kumar) बॉलीवुड इंडस्ट्री का वो नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। साल 1957 में फिल्म 'फैशन' से अपने एक्टिंग के करियर को शुरू करने वाले एक्टर को 'भारत कुमार' के नाम से भी जाना जाता है। मनोज कुमार ने कई देशभक्ति फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों की आंखों को नम कर दिया था। लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुके मनोज का दिल भी बहुत बड़ा था।
बीबीसी से इंटरव्यू के दौरान मनोज कुमार ने अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में मिल रही लगातार असफलता के चलते मुंबई छोड़ने का फैसला कर वापस दिल्ली जाकर अपने माता पिता के साथ रहने का फैसला कर लिया था। ऐसे में मनोज कुमार ही थे, जिन्होंने अमिताभ को वापस जाने से रोका था।
इस फिल्म में अमिताभ को काम करने का दिया ऑफर
आज कामयाबी की बुलंदी छुने वाले बिग बी के सामने एक समय ऐसा भी आया था जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं। इस वजह से उन्हें निराशा हुई और अमिताभ ने मुंबई छोड़ वापस दिल्ली जाने का फैसला कर लिया था। लेकिन उस समय मनोज कुमार उनके लिए एक मसीहा बनकर आए और उन्हें अपनी फिल्म 'रोटी, कपड़ा और मकान' में काम करने का मौका दिया। मनोज कुमार ने कहा था, "जब लोग अमिताभ को नाकामयाबी की वजह से ताने दे रहे थे, तब भी मुझे उन पर पूरा भरोसा था कि वो एक दिन बहुत बड़े स्टार बनेंगे". इस फिल्म के निर्देशक मनोज कुमार थे।
अपने दोस्तों को याद करते हुए मनोज कुमार भावुक हो जाते हैं उन्होंने आगे कहा था कि, "जब मेरे करीबी दोस्तों जैसे राज कपूर, देव आनंद और प्राण की फिल्में टीवी पर आती हैं तो मैं चैनल बदल देता हूं क्योंकि उन कलाकारों की यादें मुझे रुला देती हैं"।
पाकिस्तान के एटाबाद हुआ है मनोज कुमार का जन्म
बात करें मनोज कुमार की पर्सनल लाइफ की करें तो उनका असली नाम हरिकिशन गिरी गोस्वामी है। मनोज का जन्म 24 जुलाई, 1937 को पाकिस्तान के एटाबाद में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था।
मनोज कुमार की पत्नी का नाम शशि गोस्वामी है, उनके तीन बच्चे हैं जिनका नाम कर्म गोस्वामी, वंश गोस्वामी और मुस्कान गोस्वामी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.