TrendingugcT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

Manoj Bajpayee के साथ हुआ था हादसा, Despatch की शूटिंग के दौरान घुटने में लगी चोट

Manoj Bajpayee Got Injured During Despatch Shoot: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म 'डिस्पैच' का टीजर रिलीज हो गया है। इसी के साथ ही मनोज ने खुलासा किया है कि उनके घुटने में चोट भी लग गई थी।

Manoj Bajpayee
Manoj Bajpayee Got Injured During Despatch Shoot: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी एक हादसे का शिकार हो गए। अपनी फिल्म 'डिस्पैच' की शूटिंग के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'डिस्पैच' के बारे में कई दिलचस्प बातें शेयर की। इस फिल्म में वो एक ऐसे पत्रकार का किरदार निभा रहे हैं, जो एक बड़े वित्तीय घोटाले को सभी के सामने लाने के लिए 24 घंटे काम करता है। फिल्म की खास बात ये है कि इसमें पत्रकारिता की अंदर और बाहर की दुनिया को बेहद वास्तविक तरीके से दिखाया गया है और इसी दौरान मनोज बाजपेयी को एक घुटने की चोट भी लग गई। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

मनोज बाजपेयी ने चोट पर की बात

फिल्म का प्रीमियर गुरुवार रात गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में हुआ और अभिनेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस चोट के बारे में बात की। मनोज ने बताया, 'फिल्म में पत्रकार की भूमिका निभाते हुए मुझे दोनों दुनिया- एक पत्रकार के प्रोफेशनल जीवन और व्यक्तिगत जीवन के बीच संतुलन बनाना था। इस दौरान कई बार मुझे सही रास्ते पर चलने में परेशानी हुई और मेरी घुटने में चोट लग गई। फिलहाल ये चोट ठीक हो रही है।' इस दौरान मनोज बाजपेयी ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैंने अमेरिका से लेकर जापान तक इस चोट का इलाज ढूंढने की कोशिश की, लेकिन हर जगह से बस आराम ही मिला।'

क्या है फिल्म 'डिस्पैच' की कहानी?

'डिस्पैच' फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और इसमें मनोज बाजपेयी के साथ शहाना गोस्वामी और आर्चिता अग्रवाल भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। ये फिल्म 13 दिसंबर से जी5 पर स्ट्रीम होगी। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक कन्नू बहल और सह-लेखिका ईशानी बनर्जी भी मौजूद थे। कन्नू बहल ने बताया कि 'डिस्पैच' एक बहुत ही वास्तविक और अनोखी स्क्रिप्ट है, जो उन्हें एक अभिनेता के तौर पर न सिर्फ बेहतर बनने का अवसर देती है, बल्कि उन्हें शहाना और आर्चिता जैसी कलाकारों से भी दोस्ती करने का मौका मिला।

फिल्म की शूटिंग में आई कई मुश्किलें

कन्नू ने इस फिल्म की मुश्किलों का भी जिक्र किया, उन्होंने कहा 'हमने फिल्म की शूटिंग उस समय शुरू की जब मुंबई कोविड-19 महामारी से जूझ रहा था। इस दौरान हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जैसे कि कई बार शूटिंग रुक गई और हम सभी डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित हो गए थे। लेकिन इसके बावजूद हम सभी ने मिलकर फिल्म को पूरा किया और अब वो दर्शकों के सामने आ रही है।' यह भी पढ़ें: Kanguva से पहले पिटीं ये 5 बड़े बजट की फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर खर्चा तक नहीं निकला


Topics:

---विज्ञापन---