TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Manoj Bajpayee: ‘नेट वर्थ’ के सवाल पर मनोज बाजपेयी ने दिया जबरदस्त जवाब

Manoj Bajpayee: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इस बीच एक्टर एक और चीज के लिए चर्चा में हैं और वो है एक्टर की नेट वर्थ। रिलीज हुई ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ […]

Manoj Bajpayee: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इस बीच एक्टर एक और चीज के लिए चर्चा में हैं और वो है एक्टर की नेट वर्थ।

रिलीज हुई 'सिर्फ एक बंदा काफी है' (Manoj Bajpayee)

मनोज बाजपेयी इन दिनों जोरों-शोरों से अपनी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी के चलते हाल ही में उन्होंने कई सारें चैनल को इंटरव्यू दिया है। इस दौरान ही उनके इंटरव्यू के दौरान पूछे गए उनके नेट वर्थ के सवाल पर मनोज बाजपेयी ने जबरदस्त जवाब दिया है। इंटरव्यू में मनोज ने अपने काम के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई दिलचस्प खुलासे किए।

मनोज बाजपेयी की नेटवर्थ

दरअसल हाल ही में एक्टर से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि ‘गूगल सर्च से ये पता चला है कि आपकी नेटवर्थ 170 करोड़ रुपये है, तो क्या ये सच है?’ इसपर मनोज बाजपेयी हैरान हो जाते हैं और कहते हैं कि, “बाप रे बाप! ‘अलीगढ़’ और ‘गली गुलियां’ कर के? ऐसा बिल्कुल नहीं है.. लेकिन भगवान का शुक्र है कि इतना जरूर है कि मेरा और मेरी पत्नी का बुढ़ापा अच्छे से गुजरेगा और बेटी भी सेटल हो जाएगी।”

ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म

बता दें कि मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म इन ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ 23 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में मनोज कर वकील के रोल में नजर आ रहे हैं। अबतक फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही वेब सीरीज फैमिली मैन के सीजन 3 की शूटिंग शुरू करेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---