'बिग बॉस' और 'लाफ्टर शेफ्स 2' फेम एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा के सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। वैसे तो मनारा हमेशा हंसते हुए और खुश ही नजर आती हैं, लेकिन इस बार उन्हें गुस्से में लाल-पीला होते हुए देखा जा सकता है। अब मनारा चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है। एक्ट्रेस ने इंडिगो को सबके सामने फटकार लगाई है।
बिना नाम अनाउंस किए उड़ी मनारा की फ्लाइट
दरअसल, एयरपोर्ट से मनारा ने अपने वीडियो शेयर किए हैं। इन वीडियो में एक्ट्रेस इंडिगो और उनके स्टाफ का रवैया फैंस को दिखा रही हैं। बिना अनाउंसमेंट के ही मनारा की फ्लाइट चली गई और एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर ही बैठी रह गईं। इतना ही नहीं स्टाफ भी उनकी बातों को इग्नोर करता हुआ नजर आ रहा है। तय समय से पहले ही मनारा की फ्लाइट उड़ गई और तो और प्रियंका चोपड़ा की कजिन का नाम एक बार भी अनाउंस नहीं किया गया।
[videopress ez3MNdr1]
15 मिनट पहले चली गई मनारा की फ्लाइट
मनारा ने वीडियो में रिवील किया है कि उनकी फ्लाइट 5 बजे की थी और स्टाफ उन्हें कह रहा है कि फ्लाइट 4:45 बजे ही उड़न भर चुकी है। 15 मिनट पहले फ्लाइट कैसे जा सकती है? अब इस पर मनारा ने सवाल उठाए हैं। साथ ही ये भी रिवील किया है कि ये पहली बार नहीं कुछ दिन पहले भी उनके साथ यही चीज हुई है। मनारा को इस दौरान बेहद गुस्सा आ रहा है और वो काफी फ्रस्ट्रेटेड दिख रही हैं। उनके सामने फ्लाइट खड़ी थी और उन्हें जाने नहीं दिया गया, जबकि उनके सामने से कुछ बैग्स उस फ्लाइट में गए थे।
यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ का एक सीन देख हिट करेगा नॉस्टेल्जिया, सलमान खान का पुलिस स्टेशन में दिखा स्वैग
इंडिगो स्टाफ ने मनारा चोपड़ा की नहीं सुनी एक भी बात
अब इंडिगो के स्टाफ का ये बर्ताव देखने के बाद मनारा चोपड़ा आउट ऑफ कंट्रोल हो गईं। एयरपोर्ट पर खड़े लोग भी मनारा की बात का समर्थन करते हुए और उनके सपोर्ट में स्टाफ से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। तब भी एक्ट्रेस को तवज्जो नहीं दिया गया है। मनारा ने अपने साथ हुई इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।