TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025

---विज्ञापन---

Priyanka Chopra की कजिन ने किस कॉन्ट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी, Mannara Chopra ने कहा- उनके इरादे गलत…

Mannara Controvesry: हाल ही में प्रियंका चोपड़ा के जेठ-जेठानी यानी हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी टर्नर (Sophie Turner) और पॉपुलर सिंगर जो जोनस (Joe Jonas) के बीच अनबन की खबरें सामने आई थी। हालांकि बाद में ये अफवाहें झूठी निकली। वहीं, अब देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कजिन सुर्खियों में छा गई है। मन्नारा […]

Mannara Controvesry

Mannara Controvesry: हाल ही में प्रियंका चोपड़ा के जेठ-जेठानी यानी हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी टर्नर (Sophie Turner) और पॉपुलर सिंगर जो जोनस (Joe Jonas) के बीच अनबन की खबरें सामने आई थी।

हालांकि बाद में ये अफवाहें झूठी निकली। वहीं, अब देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कजिन सुर्खियों में छा गई है।

---विज्ञापन---

मन्नारा चोपड़ा ने किस कॉन्ट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी

दरअसल, इन दिनों मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) अपनी आने वाली फिल्म को लेकर खूब चर्चाओं में हैं। हाल ही में मन्नारा की फिल्म थिरागबदरा सामी का टीजर भी जारी किया गया है। इस इवेंट में रवि कुमार चौधरी ने मन्नारा को बिना उनकी इजाजत के किस कर दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। साथ ही इसको लेकर सभी ने अपना-अपना अलग रिएक्शन भी दिया। हालांकि मन्नारा ने उस टाइम कोई रिएक्ट नहीं किया था, लेकिन अब इस पर मन्नारा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

---विज्ञापन---

उन्हें मेरा काम बहुत पसंद है- मन्नारा

बता दें कि एयरपोर्ट पर पैपराजी से बात करते हुए मन्नारा ने कहा कि- जो भी न्यूज वायरल हो रही है उसका डायरेक्टर से कोई लेना-देना नहीं है। डायरेक्टर को मेरा काम काफी ज्यादा पसंद है और वो मुझे फोन करते रहते हैं। जब मैं शूट नहीं करती थी तब भी वो मुझे कॉल करते थे और कहते थे कि मन्नारा को मिस कर रहे हैं क्योंकि उन्हें मेरा काम बहुत पसंद है।

वो थोड़ा ओवर एक्साइटेड हो गए थे- मन्नारा 

इतना ही नहीं बल्कि किस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि- वो थोड़ा ओवर एक्साइटेड हो गए थे और मैं भी सरप्राइज हो गई थी। उन्होंने एक्साइटमेंट में ऐसा किया और कई बार लोग ऐसा कर देते हैं और उन्हें पता नहीं चलता है। मुझे नहीं लगता उनके इरादे गलत थे। बता दें कि मन्नारा की इस फिल्म में उनके साथ नंदमुरी बालकृष्ण, गोपीचंद्र और साई धरम तेज लीड रोल में नजर आएंगे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.