Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

कभी पैसे-पैसे को मोहताज था ये अभिनेता; Akshay Kumar ने उतारी थी इज्जत, आज इंडस्ट्री का सुपरस्टार

Actor who was yelled at by Akshay Kumar: 'वो' अभिनेता जिसके पास घर का किराया भरने तक के पैसे नहीं थे। एक साल तक उस एक्टर के पास काम नहीं था। आखिर कौन है ये एक्टर जिसे अक्षय कुमार ने एक बार सभी के सामने डांट लगा दी थी, जिससे इस एक्टर को लगा कि उसकी बेइज्जती हो गई। चलिए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं।

Actor who was yelled at by Akshay Kumar
Actor who was yelled at by Akshay Kumar: 'मनोरंजन जगत में हर किसी के अपने संघर्ष और रास्ते होते हैं। अपने सपनों को साकार करना इतना आसान नहीं है। लेकिन आज हम उस अभिनेता की बात करेंगे जिसने कामयाबी पाने के लिए हर एक प्रयास किया। बहुत ज्यादा मेहनत करने के बाद आज वो स्टार काफी कामयाब है। हालांकि एक वक्त था जब वो एक साल के लिए बेरोजगार रहा था। उसके पास किराया भरने तक के पैसे नहीं थे। एक बार भरी महफिल में बॉलीवुड एक्टर ने उसकी बेइज्जती कर दी थी। आखिर कौन है ये अभिनेता जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं, चलिए आपको बताते हैं। हम बात कर रहे हैं जाने-माने एक्टर मनीष पॉल की, जो करीब एक बार एक साल तक बेरोजगार रहे थे और किराया भरने तक का पैसा नहीं था। एक इंटरन्यू में बात करते हुए मनीष ने उस वक्त का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी संयुक्ता ने उन्हें उनकी मुश्किल घड़ी में काफी सहारा दिया। मनीष ने कहा- 'जब मैं संघर्ष कर रहा था, संयुक्ता ने मेरा साथ दिया।'

रेडियो जॉकी से किया करियर शुरू

मनीष ने आगे इंटरव्यू में कहा- 'मुझे साल 2006 में एक नौकरी मिली जिसमें मैंने रेडियो जॉकी के तौर पर काम किया। इसके बाद मैंने संयुक्ता से कहा, 'चलो शादी करते हैं!' हमारी बिग फैट पंजाबी-बंगाली शादी हुई। मेरे साथ शादी करने के बाद संयुक्ता ने एक टीचर की नौकरी करना शुरू किया। मैं बीच-बीच में एंकरिंग असाइनमेंट्स किया करता था। उस वक्त हमें एक दूसरे के साथ बहुत कम समय मिलता था लेकिन फिर भी मेरी पत्नी ने कभी शिकायत नहीं की।'

2008 में मनीष के पास कोई काम नहीं!

मनीष ने अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा कि 'साल 2008 में मैं बेरोजगार था और घर चलाने के तो दूर की बात मेरे पास किराए के पैसे भी नहीं थे। लेकिन संयुक्ता ने फिर भी सब कुछ संभाल लिया। वो मुझे अक्सर कहा करती थी कि आप प्लीज धीरज रखो, आपको जल्द ही बहुत बड़ा मौका मिलेगा। मनीष ने कहा कि इसके एक साल बाद जाकर मुझे मौक मिला। मैंने एक टीवी सीरियल में काम किया। इसके बाद धीरे-धीरे चीजें सुधरने लगीं। मैंने रिएलिटी शो और अवार्ड्स नाइट होस्ट करना शुरू कर दिया।' आपको बता दें साल 2011 में मनीष और सयुंक्ता की एक बेटी हुई। इसके बाद साल 2016 में उनका बेटा हुआ। मनीष ने इस इंटरव्यू में अपनी फैमिली पर बात की। उन्होंने कहा कि आज मैं अपने परिवार के लिए टाइम निकाल सकता हूं।

अक्षय कुमार ने लगा दी थी डांट

एक मजेदार किस्सा का जिक्र करते हुए मनीष पॉल ने कहा कि एक बार अक्षय कुमार ने उनपर चिल्ला दिया था। मनीष ने कहा कि एक अवार्ड फंक्शन पर उन्होंने अक्षय कुमार के एक्टिंग के टिप्स मांगे थे, जिसके बाद सीरियस होकर अक्षय ने उन्हें चुप रहने को कह दिया था। मनीष ने कहा 'इसके बाद मेरे पसीने छूटने लगे। उस वक्त मेरी मां भी पहली बार मेरा काम देखने आई थीं। मैं बहुत शर्मिंदगी महसूस कर रहा था कि मेरी सबके सामने बेइज्जती हो गई है।' यह भी पढ़ें: कितने रिलेशनशिप्स में रह चुके हैं Karan Johar, अब किसे कर रहे डेट? इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा


Topics:

---विज्ञापन---