TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

मशहूर फिल्ममेकर Khalid Rahman-Ashraf Hamza हुए थे अरेस्ट, ड्रग्स से जुड़ा मामला

फेमस मलयालम फिल्ममेकर खालिद रहमान-अशरफ हमजा सहित एक अन्य को पुलिस ने अरेस्ट किया है। एक्साइज अधिकारी को टिप मिलने पर ये कार्रवाई की गई। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?

Khalid Rahman, Ashraf Hamza
फिल्मी दुनिया के सितारे किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ ही जाते हैं। फिर चाहे वो कोई खुशखबरी हो या फिर कोई बुरी खबर। इस बीच अब मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से खबर आई है कि फेमस मलयालम फिल्ममेकर खालिद रहमान-अशरफ हमजा सहित एक अन्य को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इन तीनों लोगों को हाइब्रिड गांजा रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

क्या है पूरा मामला?

मनोरमा ऑनलाइन की रिपोर्ट की मानें तो आज 27 अप्रैल की सुबह को एक्साइज अधिकारी को टिप मिलने पर ये कार्रवाई की गई। रात को करीब 2 बजे कोच्चि स्थित फ्लैट पर छापा मारा गया और इस दौरान इन तीनों लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया। हालांकि, बाद में इन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। इतना ही नहीं बल्कि इन तीनों के पास से 1.6 ग्राम हाइब्रिड गांजा भी मिला है, जो पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस अपनी आगे की जांच कर रही है।

कौन है तीसरा शख्स?

वहीं, अगर खालिद रहमान-अशरफ हमजा के अलावा तीसरे शख्स की बात करें तो उसकी पहचान शालिफ मोहम्मद के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर इन दोनों फिल्ममेकर का करीबी दोस्त बताया जा रहा है। वहीं, अगर छापा मारने वाले फ्लैट की बात करें तो इसे सिनेमैटोग्राफर समीर ताहिर ने किराए पर लिया है। जैसे ही अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई की है।

पुलिस ने की कार्रवाई

इतना ही नहीं बल्कि छापेमारी के बाद एक अधिकारी ने 'मनोरमा' को बताया कि उन्होंने फ्लैट से तीन लोगों को अरेस्ट किया है और हाइब्रिड गांजा जब्त कर लिया। साथ ही इन लोगों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 की धारा 20 (बी) (II) ए और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जब हम थापा मारने वहां पहुंचे तो वो इसके सेवन की तैयारी करने में लगे थे। यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par कब होगी रिलीज? Aamir Khan ने रिवील की डेट


Topics:

---विज्ञापन---