इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दौरान रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को इस मैच के दौरान श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर रह चुके और राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कोच कुमार संगाकारा के साथ देखा गया। इस दौरान मलाइका राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहने नजर आईं, जिससे फैंस के बीच हलचल मच गई। सोशल मीडिया पर इस मुलाकात के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें दोनों को साथ बैठकर मैच एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है।
अर्जुन के बाद मलाइका को फिर हुआ प्यार?
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबरें पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि अर्जुन कपूर ने सार्वजनिक रूप से खुद को 'सिंगल' बताया है, लेकिन मलाइका ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। कुछ महीने पहले एक इवेंट में अर्जुन से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा, 'जब होगी तब आप सबको बता दूंगा। मैंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा बातचीत की है, जब सही समय आएगा, तो मुझे कोई हिचकिचाहट नहीं होगी।'सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर मलाइका और संगाकारा को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ यूजर्स ने इस मुलाकात को सिर्फ एक दोस्ती भरा बताया, तो कुछ ने इसे मलाइका की नई शुरुआत करार दिया। एक यूजर ने लिखा, 'अर्जुन से ब्रेकअप के बाद मलाइका अब क्रिकेट की दुनिया में एंट्री कर रही हैं?' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'सिर्फ साथ में बैठने का मतलब डेटिंग नहीं होता, लोग बेवजह बातें बना रहे हैं।'क्या ये सिर्फ एक संयोग था?
मलाइका अरोड़ा पहले भी कई बार अपने दोस्तों और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ देखी जाती रही हैं, लेकिन इस बार उनकी संगाकारा के साथ मौजूदगी को लेकर ज्यादा चर्चा हो रही है। IPL के मैचों में सेलेब्रिटीज का आना कोई नई बात नहीं है, लेकिन मलाइका का राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहनना और संगाकारा के साथ बैठना फैंस के लिए एक दिलचस्प चर्चा का विषय बन गया है। फिलहाल, इस मुलाकात को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फैंस की जिज्ञासा और सोशल मीडिया पर हो रही चर्चाओं को देखते हुए ये मामला आने वाले दिनों में और सुर्खियां बटोर सकता है। यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ के ऑनलाइन लीक होने पर लीगल एक्शन, सलमान के फैंस ने ऐसे की मदद!---विज्ञापन---
---विज्ञापन---