Malaika Arora: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में मलाइका ने एक इवेंट की शूटिंग की। इस दौरान मलाइका ने सुर्ख लाल रंग की ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि इस दौरान मलाइका की एक चीज ने लोगों का ध्यान खींचा, जिसकी कीमत भी 50 लाख से ऊपर है।
मलाइका अरोड़ा ने पहनी सुर्ख लाल ड्रेस
दरअसल, हाल ही में मलाइका अरोड़ा को सुर्ख लाल रंग की ड्रेस में देखा गया। इस ड्रेस में मलाइका बेहद कमाल की लग रही थीं। अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने सर्पेंटाइन नेकलेस भी कैरी किया हुआ था, जो बेहद खूबसूरत लग रहा था, लेकिन अगर आप इसकी कीमत सुनेंगे, तो हैरान रह जाएंगे। आइए जानते हैं...
सर्पेंटाइन नेकलेस की कीमत
मलाइका के नेकलेस को लेकर filmygyan ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें इसकी कीमत की चर्चा की गई है। पोस्ट को शेयर करते हुए इसकी कीमत 68,00,000 रुपये बताई गई है। जी हां, मलाइका का ये सर्पेंटाइन नेकलेस बेहद महंगा है, जो कमाल का खूबसूरत है।
एक्ट्रेस का बैक लुक
इसके अलावा भी एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मलाइका पैप्स के कैमरे के सामने चलती नजर आ रही हैं। हालांकि इसमें एक्ट्रेस का फेस नहीं दिख रहा है, लेकिन उनका बैक लुक नजर आ रहा है। इस पोस्ट पर भी लोगों ने जमकर कमेंट्स किए हैं।
यूजर्स ने किए कमेंट्स
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि मलाइका बेहद सुंदर लग रही हैं। दूसरे यूजर ने कहा कि एकदम लाल परी लग रही है। तीसरे यूजर ने लिखा कि क्या लुक है। चौथे यूजर ने कहा कि मलाइका बेहद खूबसूरत लग रही है। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस वीडियो पर किए हैं।
यह भी पढ़ें- शादी के बाद कैसे बदलीं Kapil Sharma की मां? नेशनल टीवी पर किया खुलासा