Mahesh Bhatt ने की Shahrukh Khan की तारीफ, कहा- स्टार्स इसलिए नहीं…
Mahesh Bhatt on Jawan
Mahesh Bhatt on Jawan: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। फिल्म को लेकर दर्शको में क्रेज बना हुआ है। वहीं, आम से लेकर सेलेब्स तक सभी किंग खान की फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।
इस बीच अब बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट ने भी शाहरुख खान की फिल्म की तारीफ की है। चलिए जान लेते हैं कि महेश भट्ट ने किंग खान की तारीफ में क्या कहा है...
यह भी पढ़ें- फ्री में देखना चाहते हैं Jawan, तो दें इस सवाल का जवाब और मुफ्त में पाएं Shahrukh Khan की फिल्म की टिकट
'जवान' ने तीन दिनों में पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ की शानदार ओपनिंग की है। वहीं, फिल्म ने तीन दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। हर कोई शाहरुख खान की फिल्म की खूब तारीफ कर रहा है।
महेश भट्ट ने की शाहरुख खान की तारीफ
वहीं, फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में किंग खान की फिल्म 'जवान' की तारीफ करते हुए कहा कि 'स्टार्स इसलिए नहीं चमकते क्योंकि वे दिखना चाहते हैं। वो इसलिए चमकते हैं, क्योंकि वो स्टार्स हैं। एक सुपरस्टार वही होता है, जो दुनिया को रोशन करने के लिए अपनी रोशनी का इस्तेमाल करता है और दूसरों के लिए प्रेरणा बनता है। शाहरुख खान उसका एक जीवंत अवतार हैं।'
बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सितारों ने शाहरुख खान की तारीफ
महेश भट्ट ही नहीं बल्कि बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सितारों ने शाहरुख खान की तारीफ की है। सभी को किंग खान की फिल्म 'जवान' बेहद पसंद आ रही है। साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी गदर मचा रही है। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में किंग खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, प्रिया मणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू, मुकेश छाबड़ा, रिद्धि डोगरा, एजाज खान जैसे कई सितारों मे अहम रोल प्ले किया है।
कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार 'जवान'
सोशल मीडिया पर भी फैंस शाहरुख खान की खूब तारीफ कर रहे हैं। लोगों को फिल्म 'जवान' बेहद पसंद आ रही है। वहीं, वीकेंड पर फिल्म की कमाई में भी शानदार उछाल आ सकता है और आने वाले दिनों में जवान कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.