Varanasi Movie Title Change: महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म 'वाराणसी' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. मेकर्स ने जब से फिल्म का पहला लुक रिलीज किया है तभी से फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. महेश बाबू के साथ-साथ फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी लीड रोल में हैं और तीनों लीड एक्टर्स का लुक भी जारी कर दिया गया है. वहीं अब फिल्म के टाइटल को लेकर भी विवाद छिड़ गया था, जिसके चलते मेकर्स ने फिल्म का नया टाइटल अनाउंस किया है. चलिए आपको भी बताते हैं 'वाराणसी' फिल्म का नया नाम अब क्या है?
फिल्म पर क्या विवाद?
मेकर्स ने हाल ही में हैदराबाद में हुए एक ग्रैंड इवेंट के दौरान फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर टाइटल रिवील किया गया था. लेकिन जैसे ही फिल्म का टाइटल रिवील किया गया था तभी से फिल्म विवादों में घिर गई थी. फिल्ममेकर सीएच सुब्बा रेड्डी ने फिल्म के टाइटल को अपना टाइटल बताते हुए कम्पलेन फाइल कर दी. फिल्ममेकर ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने 2 साल पहले अपनी फिल्म के लिए 'वाराणसी' टाइटल का रजिस्ट्रेशन कराया था. अब राजामौली की फिल्म का टाइटल भी सेम होने के बाद से उन्होंने इस पर आपत्ति जताई.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: 2027 में बॉक्स ऑफिस पर आएगा नोटों का सैलाब, 3 बड़ी फिल्मों के साथ होगी 3 सुपरस्टार्स की एंट्री
---विज्ञापन---
क्या है फिल्म का नया नाम?
वहीं अब महेश बाबू स्टारर 'वाराणसी' के मेकर्स ने फिल्म का टाइटल चेंज करते हुए नया नाम रख दिया है. फिल्म का नया नाम अब 'राजामौली की वाराणसी' है. राजामौली के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म के टाइटल पर भी राजामौली ने अपने नाम का ठप्पा लगा दिया है. अब सिनेमाघरों में फिल्म 'राजामौली की वाराणसी' के नाम से ही रिलीज होगी. डायरेक्टर राजामौली ने अपनी फिल्म का नाम बदलकर टाइटल पर उठे विवाद को भी शांत कर दिया है.
यह भी पढ़ें: SS Rajamouli क्यों हो रहे ट्रोल? फिल्म ‘वाराणसी’ के इवेंट के बाद भड़के यूजर्स
कब रिलीज होगी मूवी?
बता दें 'राजामौली की वाराणसी' फिल्म साल 2027 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म की खास बात ये है कि इस फिल्म से प्रियंका चोपड़ा हिंदी सिनेमा जगत में अपना कमबैक कर रही हैं. वहीं हाल ही में हैदराबाद में हुए ग्रैंड इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने राजामौली के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया और अपने किरदार 'मंदाकिनी' के बारे में भी बात की. इस इवेंट के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने देसी गर्ल बन सबका दिल जीत लिया था.