फिल्म इंडस्ट्री सितारों के लिए उतार-चढ़ाव भर रही है. जहां कुछ सितारों ऑडियंस के दिलों पर दशकों से राज कर रहे हैं तो वहीं कुछ सितारे गुमनामी की जिंदगी की जी रहे हैं. आज हम एक ऐसे सितारे की कहानी बताने जा रहे हैं जो 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके थे, लेकिन उनका निधन गुमनामी में हुआ. 90 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में विलेन बनकर ऑडियंस को एंटरटेन करने वाले इस सितारे के आखिरी पल काफी मुश्किल भरे थे. हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं ये कोई और नहीं बल्कि महेश आनंद हैं. चलिए आपको उनके जीवन की कहानी के बारे में बताते हैं.
फिल्मी शुरुआत
80 से 90 दशक तक खूंखार विलेन की भूमिका निभाने वाले महेश आनंद एक जाने-माने एक्टर थे. अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक की फिल्मों में विलेन बनकर एक्शन करने वाला ये सितारा अपने समय में काफी हैंडसम हुआ करता था. महेश आनंद एक ऐसे कलाकार थे जो कभी मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट हुआ करते थे. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों में छोटे-मोटे रोल्स हासिल कर की थी.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Drishyam 3 में हुई ‘द फैमिली मैन’ फेम एक्टर की एंट्री, तब्बू और अजय देवगन को देंगे कांटे की टक्कर!
---विज्ञापन---
300 फिल्मों में काम कर बनाई पहचान
1987 में आई करिश्मा और साल 1985 में आई भवानी जंक्शन जैसी फिल्मों से महेश ने अपने करियर की शुरुआत की थी. बाद में 'सस्ती दुल्हन महंगा दूल्हा' मूवी में एक्टर को लीड रोल मिला था. हालांकि इन फिल्मों से महेश को खास पहचान नहीं मिल सकी. इसके बाद साल 1988 में आई अमिताभ बच्चन की 'शहंशाह' फिल्म से महेश आनंद को अलग पहचान मिली और वो बॉलीवुड के जाने-माने सितारे बन गए. 'शहंशाह' के बाद एक्टर ने 'कुली नंबर 1', 'गुमराह', 'थानेदार', 'विश्वात्मा', 'विजेता', 'अकेला' और 'स्वर्ग' जैसी 300 फिल्मों में काम किया.
एक एक्सीडेंट ने बदल दी जिंदगी
300 से ज्यादा फिल्मों में काम करने के बाद भी एक्टर की लाइफ में एक ऐसा फेज आया जिसने उनकी जिंदगी बदल दी. एक्टर का एक एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद उन्हें 6 महीने तक घर पर ही आराम करना पड़ा और ये ही वो फेज था जिसने एक्टर की लाइफ बदल दी. इन 6 महीनों के बाद एक्टर को काम मिलना भी बंद हो गया और वो आर्थिक तंगी से गुजरने लगे. एक्टर के पास पानी पीने तक के पैसे नहीं थे. वहीं एक्टर का बेटा त्रिशूल अपनी पत्नी के साथ विदेश में जा बसा और एक्टर अकेले हो गए.
यह भी पढ़ें: Battle Of Galwan के सेट पर क्या लेट आते थे Salman Khan? चित्रांगदा सिंह ने बताया सच
भयानक थी एक्टर की मौत
साल 2019 में एक्टर ने बॉलीवुड में कमबैक किया. गोविंदा की फिल्म 'राजा रंगीला' से एक्टर ने बॉलीवुड में लंबे ब्रेक के बाद फिर कदम रखा. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म की रिलीज के 22 दिन बाद महेश आनंद की लाश उनके घर में मिली थी. एक्टर की बॉडी 2 दिनों तक उनके घर में ही सड़ती रही थी. हालांकि ये आज तक पता नहीं चल पाया है कि महेश आनंद ने आत्महत्या की थी या उनके साथ कुछ और अनहोनी हुई थी.