TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Mahakumbh में गूंजने वाले सॉन्ग के सिंगर कौन? जानें ‘ये प्रयागराज है’ गाने की इनसाइड स्टोरी

Ye Prayagraj Hai Song Inside Story: महाकुंभ के मौके पर 'ये प्रयागराज है' काफी पॉपुलर हो रहा है। इस गाने को अपनी आवाज देने वाले सिंगर ने अपना रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं।

Ye Prayagraj Hai Song Inside Story. File Photo
Ye Prayagraj Hai Song Inside Story: 'प्रथम यज्ञ भूखंड धरा पे, आर्य का आगाज है, ये पावन संगम की धरती, ये प्रयागराज है…!!' बेशक आपने भी सुना होगा। महाकुंभ 2025 के मौके पर ये गाना इस वक्त रील्स और वीडियो में एंथम बन चुका है। वैसे तो इस गाने को साल 2022 में रिलीज किया गया था। कई मौकों पर इसे सुना भी गया लेकिन जो पॉपुलैरिटी इसे 2025 में मिल रही है, उसने रिकॉर्ड बना दिया है। आइए जानते हैं कि 'ये प्रयागराज है' को अपनी आवाज देने वाले सिंगर कौन हैं और इस पॉपुलैरिटी पर उनका क्या रिएक्शन है?

कौन हैं इस गाने के सिंगर?

महाकुंभ में पॉपुलर हुए 'ये प्रयागराज है' गाने को आलोक कुमार ने अपनी आवाज दी है, जिनका जन्म 9 फरवरी 1984 को पटना (बिहार) में हुआ था। महुआ टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो 'सुर संग्राम' के पहले सीजन के विनर रहे चुके आलोक अपने करियर में 'बरसती रहे तेरी रहमत सदा', 'भईल मन जोगिया' और 'माई हो लालनवा दे दा' जैसे कई पॉपुलर गाने गाए हैं। इसके अलावा आलोक कुमार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर भी दिखा चुके हैं। उन्होंने फिल्म 'कहिया बियाह बोला करबा' से भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था। यह भी पढ़ें: Chhaava की सफलता के बीच मेकर्स ने लिया अहम फैसला, दर्शकों के लिए बढ़ाए एक्स्ट्रा शोज

पॉपुलैरिटी पर क्या बोले सिंगर?

'ये प्रयागराज है' के सिंगर आलोक कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि जिस वक्त उन्होंने इस गाने को गाया था, तब नहीं सोचा था कि ये गाना इतना ज्यादा पॉपुलर हो जाएगा। वीडियो में आलोक कहते हैं, 'जब मैंने इस गाने को गाया था, मुझे लगा था कि बिहार-यूपी का प्यार मिलेगा लेकिन लोग इस गाने को इतना सुन रहे हैं और प्यार दे रहे हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये गाना वर्ल्ड फेमस हो जाएगा।'

किस फिल्म का है गाना?

बता दें कि 'ये प्रयागराज है' गाना फिल्म 'प्रयागराज' का है, जिसमें अरविन्द अकेला कल्लू ने मुख्य किरदार निभाया था। इस गाने को राजेश पाण्डेय ने लिखा है। बताया जाता है कि राजेश पाण्डेय ने इस गाने को उस वक्त लिखा था, जब इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज रखा गया था। अब 'ये प्रयागराज है' गाने को यूट्यूब पर 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।


Topics:

---विज्ञापन---