Prakash Raj Viral Photo: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के मौके पर आम श्रद्धालुओं से लेकर सेलिब्रिटी तक आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज की संगम में पवित्र स्नान करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस तस्वीर को फर्जी बताते हुए एक्टर ने ऐसा करने वालों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। प्रकाश राज ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस वायरल तस्वीर को शेयर किया और बताया कि ऐसा करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
प्रशांत समबर्गी नाम के एक एक्स यूजर की आईडी से 'सिंघम' एक्टर प्रकाश राज की तस्वीर शेयर की गई है। इस तस्वीर में उन्हें महाकुंभ के अवसर पर संगम में पवित्र स्नान करते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर आते ही ये तस्वीर काफी वायरल होने लगी है। कई लोग इस तस्वीर को सच मान रहे हैं। हालांकि प्रकाश राज ने अपने फैंस को अलर्ट करते हुए इस तस्वीर को फर्जी बताया है।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Case: के आरोपी की पेशी का वीडियो लीक, न्यायिक हिरासत बढ़ी
एक्टर ने बताया शर्मनाक
'सिंघम' एक्टर ने तस्वीर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा हुआ है, 'आशा है कि इसके पाप क्षमा कर दिए जाएंगे और दूर हो जाएंगे।' अब इस तस्वीर पर रिएक्शन देते हुए प्रकाश राज ने लिखा, 'यह शर्मनाक है कि लोग महाकुंभ के दौरान फर्जी खबरें फैला रहे हैं।' एक्टर ने अपनी पोस्ट में बताया है कि उन्होंने Ai जनरेटेड फोटो शेयर करने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।
प्रकाश राज ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'फेकू महाराज के कट्टरपंथियों और कायर सेना का आखिरी सहारा नीचे गिरना और फर्जी खबरें फैलाना है। यहां तक कि उनके पवित्र समारोह के दौरान भी...ये कितनी शर्म की बात है। जोकरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई है। परिणाम का सामना करें।'
प्रकाश राज का वर्कफ्रंट
गौरतलब है कि प्रकाश राज अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में रहते हैं। उनके मुखर विचारों को कई बार ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रकाश राज सिंघम, गुडाचारी 2, पेन अदिमई इल्लाई, अग्नि सिरागुगल, बघीरा, वांटेड और देवरा जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।