Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Kartik Purnima

---विज्ञापन---

Mahadev Betting App केस में बॉलीवुड अभिनेताओं पर FIR दर्ज होनी शुरू, सबसे पहले फंसा यह एक्टर

Mahadev Betting App Case: बीते कुछ टाइम से महादेव बेटिंग ऐप केस जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। इस केस को लेकर नया अपडेट आता ही रहता है।

Sahil Khan
Mahadev Betting App Case: बीते कुछ टाइम से महादेव बेटिंग ऐप केस जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। इस केस को लेकर कुछ ना कुछ नया अपडेट आता ही रहता है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले में अब तक कई स्टार्स का नाम आ चुका है। वहीं, अब इस केस में एक और नाम जुड़ गया है। जी हां, खबर हैं कि इस मामले में अब एक्टर साहिल खान का नाम भी सामने आया है और उनपर एफआईआर भी दर्ज की गई है। यह भी पढ़ें- Pathaan से Tiger 3 तक, 2023 में इन फिल्मों ने ओपनिंग डे पर ही दुनियाभर के बॉक्स आफिस पर काटा ‘गदर’

Sahil Khan पर FIR दर्ज

बता दें कि 7 नवंबर को मुंबई पुलिस ने महादेव बुक ऐप के प्रवर्तक सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और शुभ सोनी के सहित 31 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जुए की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इस केस में 31 लोगों के खिलाफ नामजद FIR है। वहीं, इस FIR में अभिनेता साहिल खान का नाम भी है।

साहिल पर है ये आरोप

रिपोर्ट्स की मानें, तो कहा जा रहा है कि इस केस में 31 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर में साहिल खान का नाम 26वें नंबर पर है। बता दें कि इस केस को IPC की धारा 420, 467, 468, 471, 120(B) और जुआ एक्ट, IT एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। इसके अनुसार साहिल खान पर सिर्फ इसके प्रमोशन नहीं बल्कि ऐप को ऑपरेट करके मोटा मुनाफा कमाने का भी आरोप है। साहिल पर आरोप है कि वो अपने इन्फ्ल्यूएंस से सेलिब्रिटीज को बुलाते थे और पार्टीज अरेंज करते थे।

ऐप ऑपरेटर के तौर पर मामला दर्ज

रिपोर्ट में बताया गया कि साहिल के खिलाफ ऐप ऑपरेटर के तौर पर मामला दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि इसके पहले उन्हें ऑनलाइन बेटिंग ऐप की दुबई की एक पार्टी के वीडियो में देखा गया। वहीं, अब उनके खिलाफ खिलाड़ी नाम के बेटिंग ऐप चलाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। इससे एक्टर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.