महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ ही जाती है। हर रोज मोनालिसा की फैन फॉलोइंग भी बढ़ ही रही है। अब जाहिर है कि लोग उन्हें देख रहे हैं, तो वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने लगी हैं। इस बीच मोनालिसा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी आंखों से आंसू टप-टप गिर रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर मोनालिसा रो क्यों रही हैं? तो आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह?
मोनालिसा ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनालिसा पहले कैमरे के सामने साइड पोज दे रही हैं और जैसे ही वो धीरे-धीरे कैमरे की तरफ अपना फेस करती हैं, तो उनकी आंखों से आंसू गिरते नजर आते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनालिसा की आंखों से आंसू टप-टर गिर रहे हैं। हालांकि, इस दौरान उनके चेहरे पर कोई एक्सपरेशन नहीं नजर आता है।
एक्टिंग सीख रही हैं मोनालिसा
इस वीडियो को शेयर करते हुए मोनालिसा ने इसके कैप्शन में लिखा है कि एक्टिंग सीख रही हूं (एक्टिंग चीख री हूं)। वहीं, अब सोशल मीडिया पर मोनालिसा का ये पोस्ट वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इस पोस्ट पर अगर यूजर्स के कमेंट्स देखें तो लोगों ने इस पर दिल और फायर इमोजी शेयर किए हैं।
[caption id="attachment_1115806" align="alignnone" ] Monalisa[/caption]
महाकुंभ 2025 से चर्चा में आई हैं मोनालिसा
मोनालिसा का ये वीडियो देखकर आपको समझ में आ गया होगा कि उन्हें कोई टेंशन या परेशानी नहीं है बल्कि वो ये सब एक्टिंग सीखने के लिए कर रही हैं और एक्टिंग सीखने के लिए वो रोने की प्रैक्टिस कर रही हैं। गौरतलब है कि मोनालिसा, महाकुंभ 2025 से चर्चा में आई हैं और डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म के लिए चुना है।
यह भी पढ़ें- ‘शादी एक फैंसी शब्द…’, धनश्री से तलाक के बाद यूजी चहल का शादी को लेकर किया पोस्ट वायरल