Madhuri Dixit Films: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित की वेब सीरीज 'मिसेज देशपांडे' 19 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. इस सीरीज के 6 एपिसोड को एक साथ रिलीज किया गया है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं. अगर आप भी माधुरी के दीवाने हैं और उनकी फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो आज हम आपको उनकी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो ओटीटी पर मौजूद हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में…
ओटीटी पर मौजूद माधुरी की फिल्में
परिंदा
---विज्ञापन---
माधुरी दीक्षित की फिल्में हमेशा ही फैंस और दर्शकों को बेहद पसंद आती हैं. साल 1989 में 29 नवंबर को माधुरी की फिल्म 'परिंदा' रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लोगों ने बेहद प्यार दिया था. फिल्म में अंडरवर्ल्ड की सच्चाई को दिखाया गया था, जो बेहद ही कमाल का था. इस फिल्म में आपको कमाल का क्राइम, सस्पेंस, रोमांस और बलिदान देखने को मिलेगा. अगर आप इसे देखना चाहते हैं, तो इस फिल्म को आप प्राइव वीडियो और यूट्यूब पर देख सकते हैं.
---विज्ञापन---
अंजाम
माधुरी कमाल के सस्पेंस और साइको-थ्रिलर से भरी फिल्में दी हैं. साल 1994 में 22 अप्रैल को धक-धक गर्ल की फिल्म 'अंजाम' रिलीज हुई थी. फिल्म में माधुरी ने शिवानी चोपड़ा का किरदार निभाया था. इस फिल्म में माधुरी ने बेहद कमाल का काम किया था और शानदार परफॉर्मेंस दी थी. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर देख सकते हैं.
100 डेज
साल 1991 में 31 मई को रिलीज हुई फिल्म 110 DAYS भी माधुरी की कमाल की फिल्मों में से एक है. ये एक साइकोलॉजिकल क्राइम-थ्रिलर है, जिसे पार्थो घोष ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म की कहानी बेहद सस्पेंस से भरी हुई है. फिल्म को आप प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर देख सकते हैं.
सैलाब
इसके अलावा साल 1990 में 31 अगस्त को आई माधुरी की फिल्म 'सैलाब' भी है. इस फिल्म में भी कमाल का सस्पेंस और थ्रिलर है. फिल्म को दीपक बलराज ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म की कहानी में आपको भरोसे और धोखे का खेल देखने को मिलेगा. ये फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है और आप इसे वहां देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- वो सितारा जिसने एक दिन में की 14 फिल्में शूट, कॉमिक टाइमिंग की आज भी दुनिया दीवानी; डांस में भी हैं मास्टर