Brazilian Influencer Luana Andrade Dies: हाल में हॉलीवुड इंडस्ट्री से फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। फेमस ब्राजीलियन एक्ट्रेस, मॉडल और इंफ्लुएंसर लुआना एंड्रेड (Luana Andrade Dies) ने 29 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस की मौत की खबर ने इंडस्ट्री के लोगों के साथ-साथ उनके फैंस को भी चौंका दिया है। दरअसल, एक्ट्रेस को सर्जरी कराना भारी पड़ गया है, जिसके बाद अस्पताल में एक्ट्रेस को एक के बाद एक चार दिल के दौरे आए और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। दरअसल, हाल में लुआना एंड्रेड की साओ पाउलो के एक अस्पताल में घुटने पर लिपोसक्शन सर्जरी हुई थी, जो एक्ट्रेस के लिए जान लेवा साबित हुई।
इसी दौरान एक्ट्रेस को एक के बाद चार दिल के दौरे पड़े और लुआना से दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर से उनके फैंस सदमे में हैं। साथ ही सोशस मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कॉस्मेटिक सर्जरी के दौरान एक्ट्रेस को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं सर्जरी के बाद लुआना को चार बार कार्डियक अरेस्ट का सामना करना पड़ा था।
सर्जरी के दौरान रुक गया था दिल धड़कना
रिपॉर्ट्स के मुताबिक, सर्जरी के लगभग ढाई घंटे बाद एक्ट्रेस के दिल ने धड़कना बंद कर दिया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी को बीच में ही रोक दिया और एक्ट्रेस को रिवाइव करने की कोशिश की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेडिकल जांच में ये बात भी सामने आई कि इंफ्लुएंसर पल्मोनरी इम्बॉलिज्म (Pulmonary Embolism) से सफर कर रही थीं, जो थ्रोम्बोसिस से जुड़ा होता था। इस बीमारी में ब्लड क्लॉट बनते हैं जो फेफड़ों और धमनी में ब्लड फ्लो को बंद कर देता है। साथ ही अस्पताल की ओर से एक बयान भी जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: इंटर्न ने गलती से लीक कर दी Shrek 5 की रिलीज डेट, इस दिन थिएटर्स में ‘श्रेक’ मचाएगा धमाल
'बॉडी में बड़े पैमाने पर बने ब्लड क्लॉट'
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए अस्पताल ने बताया, ‘दिल का दौरा पड़ने के बाद सर्जरी रोक को दिया गया था। लुआना के शरीर में बड़े पैमाने पर ब्लड क्लॉट बने थे, जिसके बाद उनको ICU में ले जाया गया और उनका हेमोडायनामिक का इलाज किया गया’। बता दें कि लुआना ने मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे दुनिया को अलविदा कह दिया।