TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Loveyapa Advance Booking: रिलीज से पहले कितना कमा चुकी ‘लवयापा’? देखें रिपोर्ट

Loveyapa Advance Booking Report: बॉलीवुड एक्टर जुनैद खान और खुशी कपूर की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'लवयापा' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इससे पहले आइए जानते हैं इसकी एडवांस बुकिंग रिपोर्ट...

Loveyapa Advance Booking. File Photo
Loveyapa Advance Booking Report: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान फिल्म 'महाराजा' में पहले ही अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखा चुके हैं। अब उनकी दूसरी बॉलीवुड रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'लवयापा' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी मुख्य किरदार में हैं। दोनों की फिल्म वैलेंटाइन वीक के मौके पर शुक्रवार, 7 फरवरी को रिलीज हो रही है। इससे पहले मेकर्स ने 'लवयापा' के लिए एडवांस बुकिंग ओपन कर दी है। आइए जानते हैं कि इसके आधार पर जुनैद और खुशी की फिल्म ने रिलीज से पहले कितनी कमाई कर डाली है?

स्क्रीनिंग में पहुंचे सेलिब्रिटीज

जुनैद खान और खुशी कपूर की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'लवयापा' की स्क्रीनिंग बीते दिन बुधवार को मुंबई में रखी गई थी। इस मौके पर इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार्स समेत कई सेलिब्रिटीज फिल्म देखने के लिए पहुंचे। दोनों की फिल्म को सेलिब्रिटी की तारीफ तो मिल चुकी है लेकिन दर्शकों को 'लवयापा' का सियापा कितना पसंद आएगा ये देखना बाकी है।

एडवांस बुकिंग में कैसा हाल?

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'लवयापा' ने एडवांस बुकिंग में धीमी शुरुआत की है। इसने पहले दिन पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में करीब 1,000 टिकट बेची हैं। देखा जाए तो एडवांस बुकिंग में फिल्म को मिली प्रतिक्रिया काफी कमजोर है। रिलीज से पहले कुछ खास मोटी कमाई नहीं हुई है। हालांकि ओपनिंग डे पर अधिकतर सिनेमाघराें में फिल्म का टिकट सिर्फ 99 रुपये और 150 रुपये रखा गया है। इसके बावजूद दर्शकों में खास इंटरेस्ट नहीं दिख रहा है। यह भी पढ़ें: Netflix पर इस साल धमाका करने को तैयार हैं ये 8 फिल्में-सीरीज, देखें पूरी लिस्ट

कैसा होगा ओपनिंग डे?

रिपोर्ट के मुताबिक, जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर फिल्म 'लवयापा' को ओपनिंग डे पर कुछ खास फायदा होते नहीं दिख रहा है। ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 75 लाख से 1.50 करोड़ रुपये के बीच कमाई कर सकती है। ये 2025 की ऐसी फिल्म हो सकती है जिसकी ओपनिंग डे पर निराशाजनक शुरुआत हो सकती है। दूसरी तरफ इस फिल्म की टक्कर री-रिलीज फिल्में पद्मावत, सनम तेरी कसम और इंटरस्टेलर से होगी।

क्या है लवयापा की कहानी?

अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लवयापा' की कहानी दो यंग जेनरेशन के कपल पर बेस्ड है, जो एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें आपस में मोबाइल फोन एक्सजेंस करना पड़ता है। कुछ दिन पहले 'लवयापा' का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया था।


Topics: