TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Valentine Day पर Love Sex Aur Dhokha 2 का पोस्टर आउट, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Love Sex Aur Dhokha 2 Release Date: फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। एकता कपूर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है।

Love, Sex Aur Dhoka 2 Poster Out. Photo Credit - Instagram
Love Sex Aur Dhokha 2: वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के मौके पर टीवी की क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने ‘लव सेक्स और धोखा 2’ (Loce Sex Aur Dhokha 2) का पोस्टर रिलीज करते हुए फैंस को खास सरप्राइज दिया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। जाहिर है कि पहले यह फिल्म 16 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। हालांकि किसी कारण से इसकी रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया। आइए जानते हैं कि ‘लव सेक्स और धोखा 2’ सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी। यह भी पढ़ें: गोवा के इस आलीशान होटल में होगी Rakul-Jackky की शादी, मेंहदी से हनीमून तक जानें क्या है प्लान?

इस तारीख को थिएटर्स में होगी रिलीज

एकता कपूर ने 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘लव सेक्स और धोखा 2’ का नया मोशन पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। मोशन पोस्टर की बात करें तो इसमें एक दिल धड़क रहा है। हार्ट शेप वाले इस दिल में व्हाट्सऐप आइकन और लाइक आइकन दिखाई दे रहे हैं। साथ ही मैसेज के रिंग की आवाज आ रही है। मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए एकता कपूर ने लिखा, 'ये वैलेंटाइन डे नहीं आसान बस इतना समझ लीजिए, लव सेक्स और धोखा का दरिया और डूब के जाना है।' इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है। यह फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

फिल्म के पहले पार्ट ने की थी अच्छी कमाई

आपको बता दें कि साल 2010 में ‘लव सेक्स और धोखा’ रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने का फैसला किया। अब फैंस को ‘लव सेक्स और धोखा 2’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच नए पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.