TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Amitabh Bachchan Birthday Special: अमिताभ को फूटी आंख भी पसंद नहीं करते ये 5 सेलेब्स, कुछ का तो दोस्ती के बाद बना दुश्मनी का रिश्ता

Amitabh Bachchan Birthday Special: अक्सर आपने अमिताभ के को-स्टार्स को उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिग बी को फूटी आंख भी पसंद नहीं करते। कुछ लोग तो पहले अमिताभ के दोस्त हुए करते थे लेकिन बाद में इनकी दुश्मनी हो गई।

Image Credit: Google
Amitabh Bachchan Birthday Special: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज अपना 81वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। आज का दिन बॉलीवुड के शहंशाह के साथ-साथ उनके करोड़ो फैंस के लिए भी बेहद खास है। सभी लोग बिग बी से बेहद प्यार करते हैं। अक्सर आपने अमिताभ बच्चन के को-स्टार्स को उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिग बी को फूटी आंख भी पसंद नहीं करते। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो पहले अमिताभ के दोस्त हुए करते थे लेकिन बाद में इनकी दुश्मनी हो गई। तो चलिए जानते हैं किस-किस के साथ एक्टर का दुश्मनी का रिश्ता रहा है। यह भी पढ़ें: Anxiety से जूझ रहे हैं Karan Johar, World Mental Health Day पर हुआ शॉकिंग खुलासा [caption id="attachment_381920" align="alignnone" ] Image Credit: Google[/caption]

शत्रुघन सिन्हा

एक वक्त पर अमिताभ और शत्रुघन जिगरी दोस्त हुआ करते थे लेकिन फिर इनकी दोस्ती में दरार आए गई और 'काला पत्थर' के दौरान दोनों की बातचीत तक बंद हो गई। अमिताभ की सक्सेस इनके बीच आई दरार का कारण बनी। सालों तक इन दोनों में तनाव बना रहा लेकिन अब इनके रिश्ते पहले से बेहतर हो गए हैं। [caption id="attachment_381919" align="alignnone" ] Image Credit: Google[/caption]

सलीम खान

सलमान खान (Salman Khan) के पिता और अमिताभ बच्चन भी कभी करीबी दोस्त हुआ करते थे। दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया लेकिन इनकी भी दोस्ती ज़्यादा टिक नहीं पाई। इसका असर इनकी फिल्मों पर भी देखने को मिला। एक दौर ऐसा भी आया था जब सलीम खान ने ठान लिया था कि वो अमिताभ को अपनी किसी भी फिल्म में नहीं लेंगे। बता दें, इनकी दोस्ती टूटने की वजह है फिल्म 'मिस्टर इंडिया' जिसे अमिताभ ने ठुकरा दिया और इसे सलीम खान ने अपना अपमान मान लिया। [caption id="attachment_381911" align="alignnone" ] Image Credit: Google[/caption]

विनोद खन्ना

दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना (Vinod Khanna) संग भी अमिताभ बच्चन की दुश्मनी रही है। जब विनोद खन्ना कामयाबी की सीढिया चढ़ रहे थे तब उनके और अमिताभ के बीच विवाद हुआ और दोनों में कई सालों तक बातचीत बंद हो गई। [caption id="attachment_381922" align="alignnone" ] Image Credit: Google[/caption]

राजेश खन्ना

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ भी अमिताभ बच्चन का ईगो टकराया है। इनकी दुश्मनी के किस्से भी बॉलीवुड गलियारों में काफी महशूर हैं। एक-दूसरे को बड़े पर्दे पर टक्कर देने के बाद इन दोनों ने बात करना बंद कर दिया था। [caption id="attachment_381927" align="alignnone" ] Image Credit: Google[/caption]

रणधीर कपूर

रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) की बेटी करिश्मा कपूर और अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन की शादी होने वाली थी। दोनों की सगाई भी हो गई थी लेकिन बाद में ये रिश्ता किसी वजह से टूट गया और दोनों परिवारों में खटास आ गई। बच्चो की सगाई टूटने पर इन दोनों ने एक-दूसरे से दुश्मनी कर ली।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.