TrendingParis OlympicsBigg Boss OTT 3Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Lisa Ray: कैंसर को मात देकर इस अभिनेत्री ने बॉलीवुड में कमाया नाम, जानें एक्ट्रेस के संघर्ष की कहानी

Lisa Ray: लीजा ने मॉडलिंग से बहुत छोटी उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। महज 16 साल में उन्होंने इस इंडस्ट्री में अपने कदम रख दिए थे। साल 1996 में वह पहली बार नुसरत फतेह अली खान के ‘आफरीन-आफरीन’ गाने में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। Lisa […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jul 23, 2023 14:38
Share :
Lisa Ray

Lisa Ray: लीजा ने मॉडलिंग से बहुत छोटी उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। महज 16 साल में उन्होंने इस इंडस्ट्री में अपने कदम रख दिए थे।

साल 1996 में वह पहली बार नुसरत फतेह अली खान के ‘आफरीन-आफरीन’ गाने में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा।

Lisa Ray ने तमिल फिल्म ‘नेताजी’ से किया था एक्टिंग डेब्यू 

साथ ही उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू तमिल फिल्म ‘नेताजी’ से किया। साल 2001 उनके करियर के लिहाज से काफी खास रहा। इस साल उन्होंने फिल्म ‘कसूर’ से बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म में उनके अपोजिट आफताब शिवदासानी थे।

ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई फिल्म

गानों के साथ इस फिल्म में लीजा की एक्टिंग भी लोगों को काफी पसंद आई। इसके बाद वह साल 2004 में आई फिल्म ‘वॉटर’ की वजह से काफी चर्चा में रहीं। दीपा मेहता की यह फिल्म ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी।

साल 2009 कैंसर के बारे में पता चला

लीजा की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो यह काफी उतार चढ़ाव से गुजरी है। साल 2009 में उन्होंने मल्टीपल मायलोमा नाम के कैंसर के बारे में पता चला। आमतौर इस तरह की घातक बीमारी के बारे में जानकर लोग हौसला खो देते हैं, लेकिन अभिनेत्री ने हार नहीं मानी। मल्टीपल मायलोमा एक प्रकार का ब्लड कैंसर होता है।

साल 2010 में मिली कैंसर से निजात

साल 2010 में उन्होंने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट कराकर इस खतरनाक बीमारी से निजात पा ली। कैंसर से उबरने के बाद लीजा कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘इश्क फॉरएवर’ से उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की थी। इसके बाद वह ‘वीरप्पन’ जैसी फिल्म में भी अहम किरदार निभाती नजर आईं।

खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं लीजा 

कैंसर से जंग जीतने के बाद लिजा इस समय खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं। उनकी दो जुड़वा बेटियां भी हैं, जिनके नाम सूफी और सोलेल है। उन्होंने सरोगेसी से दोनों बच्चों को जन्म दिया है। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया था।

सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं अभिनेत्री

साथ ही उन्होंने बताया था कि मां बनने के बाद वह अपनी खुशियां शब्दों में बयां नहीं कर सकती। बता दें कि लीजा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। अक्सर वह बच्चों के साथ अपने फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं।

First published on: Jul 23, 2023 12:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version