Laughter Chefs Team Got Emotional: 'लाफ्टर शेफ्स' एक ऐसा कॉमेडी शो रहा जिसने फैंस को काफी हंसाया है। शो को देखकर लोगों का खूब एंटरटेनमेंट हुआ है, ऐसे में अब जब शो खत्म हो रहा है तो सिर्फ सेलेब्स ही नहीं बल्कि फैंस भी काफी इमोशनल हो गए हैं। जी हां हाल ही में शो के एपिसोड में अपनी पुरानी यादों को देखकर सभी काफी रोने लगे थे। निया शर्मा, जन्नत जुबैर समेत शो के सितारे, जो लोगों को हंसाते हैं वो सभी रोने लगे थे। अब निया शर्मा ने पूरी टीम की तरफ से सभी को गुड बाय कहा है, जिसके बाद फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं।
निया शर्मा ने शेयर किया पोस्ट
निया शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें निया ने 'लाफ्टर शेफ्स' की पूरी टीम के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। निया के इस पोस्ट में सभी नजर आ रहे हैं। शो खत्म हो रहा है जो सेलेब्स को भी अच्छा नहीं लग रहा है। हाल ही में शो के एक एपिसोड में भी भारती सिंह समेत सभी सेलेब्स काफी इमोशनल नजर आए थे। अब निया शर्मा के पोस्ट में भी सभी सेलेब्स एक फैमिली की तरह नजर आ रहे हैं।
निया शर्मा ने पोस्ट में क्या लिखा?
निया शर्मा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ये हम हैं। सेट पर सबसे अच्छा वक्त हमनें साथ बिताया और ऑनस्क्रीन, ऑफस्क्रीन बस प्यार और लाफ्टर ही था। हालांकि निया की इन तस्वीरों में सुदेश लहरी नजर नहीं आए। निया शर्मा के पार्टनर सुदेश लहरी को हाल ही में शो के सेट पर चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उन्हें एक एपिसोड मिस भी करना पड़ गया था।