TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Laughter Chef Vs Celebrity Master Chef: दोनों शो कैसे अलग? देखें कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

Laughter Chef Vs Celebrity Master Chef: बिग बॉस 18 खत्म होने के बाद टीवी पर कुकिंग के दो नए शो दस्तक दे चुके हैं। आइए जानते हैं कि दोनों शोज एक-दूसरे से कैसे अलग हैं और इनमे कौन-कौन से सेलिब्रिटीज नजर आ रहे हैं।

Laughter Chef Vs Celebrity Master Chef. File Photo
Laughter Chef Vs Celebrity Master Chef: बिग बॉस 18 खत्म होने के बाद कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ आ चुका है। इस शो को शनिवार और रविवार रात 9.30 बजे से टेलीकास्ट किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरह तरफ इंडिया का पहला सेलिब्रिटी कुकिंग शो ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ दस्तक दे चुका है। ये शो 27 जनवरी से सोनी लिव पर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे से टेलीकास्ट किया जा रहा है। दोनों ही शो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि ‘लाफ्टर शेफ' और ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ दोनों ही एक-दूसरे से कैसे अलग हैं और कौन-कौन से सेलिब्रिटीज शो में नजर आ रहे हैं।

लाफ्टर शेफ सीजन 2

बात करें भारती सिंह के शो ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ की तो इस शो का प्रीमियर 25 जनवरी से हो चुका है। शो हर रात 9.30 बजे कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके अलावा इसे जियो सिनेमा पर भी प्रसारित किया जाएगा। पहले सीजन की तरह ही ‘लाफ्टर शेफ’ के दूसरे सीजन को भी भारती सिंह होस्ट कर रही हैं, जबकि शेफ हरपाल सिंह सोखी शो के जज हैं। इस शो में सेलिब्रिटीज लाफ्टर की डोज देते हुए अपनी कुकिंग का टैलेंट दिखा रहे हैं। ‘लाफ्टर शेफ 2’ में मन्नारा चोपड़ा, सुदेश लहरी, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं। शो का पहला और दूसरा एपिसोड टेलीकास्ट हो चुका है, जिसे फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या पहले सीजन की तरह ही लाफ्टर शेफ का दूसरा सीजन भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर पाता है? यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 की कंफर्म लिस्ट आउट! बिग बॉस के 8 एक्स कंटेस्टेंट्स भी शामिल

सेलिब्रिटी मास्टर शेफ

भारती सिंह के शो को टक्कर देने दूसरा कुकिंग शो ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ भी दस्तक दे चुका है। शो के प्रीमियर से पहले ही इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी थी। कुछ प्रोमो भी सामने आए थे जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बनाए रखा था। बीते दिन 27 जनवरी को ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ जिसमें सभी सेलिब्रिटीज अपनी डिश से जज को इम्प्रेस करने की कोशिश करते हुए नजर आए। बता दें कि ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ के जज शेफ रणवीर बरार, विकास खन्ना और फराह खान हैं।

ये सेलिब्रिटी आ रहे नजर

‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ में गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, दीपिका कक्कड़, राजीव अदातिया, मिस्टर फैजू, निक्की तंबोली, अभिजीत सावंत, कविता सिंह, चंदन प्रभाकर और उषा नाडकर्णी जैसे स्टार्स अपनी कुकिंग का टैलेंट दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। शो के कॉन्सेप्ट की बात करें तो इस शो की थीम काफी हद तक 'मास्टरशेफ इंडिया' की तरह है। सभी सेलिब्रिटीज को टास्क और चुनौतियों का सामना करना होगा। इस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर टेलीकास्ट किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---