TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

क्या कामयाब होगा Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2? इन 5 हिट टीवी शोज के सीक्वल हुए फ्लॉप

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की रिलीज से पहले ये जान लेते हैं, किन शोज के सीक्वल आ चुके हैं? साथ ही किन 5 शोज के सीक्वल फ्लॉप हो गए?

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' से पहले कई शोज के सीक्वल आए और कुछ तो फ्लॉप ही हो गए। (Photo Credit- YouTube)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी के पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का आगाज होने वाला है। ये शो 29 जुलाई से दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है। हालंकि, ये टीवी का पहला शो नहीं है, जिसका सीक्वल आया हो। इससे पहले कई हिट शोज के सीक्वल बन चुके हैं। ये बात अलग हैं कुछ हिट हुए तो कुछ बुरी तरह से फ्लॉप हो गए। ऐसे में एकता कपूर के इस शो पर काफी प्रेशर है कि लोग इसे इतने सालों बाद एक्सेप्ट करेंगे या नहीं? वैसे तो फैंस के बीच क्रेज देखकर लग रहा है कि शो हिट ही होगा, लेकिन 5 ऐसे शोज के सीक्वल आ चुके हैं, जो फैंस को इम्प्रेस करने में नाकामयाब रहे हैं।

इस प्यार को क्या नाम दूं

खुशी और अर्णव सिंह रायजादा की इस लव स्टोरी को फैंस का भरपूर प्यार मिला था। ये शो इंडिया ही नहीं विदेशों में भी सुपरहिट साबित हुआ था। 'इस प्यार को क्या नाम दूं' का पहला पार्ट जितना जबरदस्त था, दूसरा उतना ही बड़ा फ्लॉप साबित हुआ। इस शो का सीक्वल कुछ ही वक्त में ऑफ एयर हो गया था क्योंकि फैंस ने इसमें कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाया था।

कसौटी जिंदगी के

श्वेता तिवारी की इसी एक शो ने रातों-रात किस्मत बदल दी थी। साथ ही दूसरी स्टारकास्ट भी लोगों के दिल में बस गई थी। इस शो के डायलॉग्स, लाल दुपट्टा और कपल, सब कुछ आइकोनिक है। साथ ही इसका गाना आज भी लोगों की जुबान पर है। हालांकि, जब इस शो का सीक्वल आया, तो बड़ी स्टारकास्ट होने के बावजूद लोगों को वो मजा नहीं आया। इसकी कहानी में वो दम नहीं था।

साथ निभाना साथिया

ये टीवी के आइकोनिक शोज में से एक है। इस शो ने साबित कर दिया था कि हिट होने के लिए रात 9 बजे की टाइमिंग जरूरी नहीं है। शाम 7 बजे आने के बाद भी इस शो की TRP सबसे ज्यादा हुआ करती थी। आज भी लोग इस शो के मीम्स सोशल मीडिया पर एन्जॉय कर रहे हैं। जबकि इस शो के सीक्वल को फैंस की डिमांड पर लाया गया, तो वो बुरी तरह पिट गया।

संजीवनी

'संजीवनी' का पहला सीजन दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर रहा है। मेडिकल ड्रामा लव स्टोरी ने सभी का दिल जीत लिया था। इसके बाद जब शो को कई सालों बाद फिर से टीवी पर लाया गया, तो मेकर्स का ये एक्सपेरिमेंट फ्लॉप साबित हुआ। 'संजीवनी 2' लोगों पर अपना जादू नहीं चला पाया। यह भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में दिखेगा ‘तुलसी’ का अपडेट वर्जन, Ekta Kapoor ने दिया अपडेट

प्रतिज्ञा

'मन की आवाज प्रतिज्ञा' घर-घर में देखा गया है। ये शो समाज की बुराइयों के साथ एक जबरदस्त लव स्टोरी लेकर आया था। उटपटांग जोड़ी को फैंस ने काफी इम्प्रेस किया था। पहले सीजन से दर्शक जितने खुश थे, दूसरे सीजन ने उतना ही सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था।


Topics:

---विज्ञापन---