KWK7: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) का चैट शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) जोरो-शोरों से आगे बढ़ रहा है। वहीं, इस हफ्ते का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। गुरुवार को करण के काउच की दो 'पंजाबी मुंडे' शोभा बढ़ाने जा रहे हैं। ये सितारे कोई और नहीं बल्कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) हैं। वहीं, इस एपिसोड में सिद्धार्थ, कियारा संग शादी के सवाल पर बेहतरीन जवाब देते देखे जाने वाले हैं।
करण जौहर ने शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो (Koffee With Karan 7 Promo) अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में जहां विक्की कौशल सी ग्रीन और व्हाइट कलर के सूट-बूट में काफी डैशिंग लगे हैं। तो वहीं सिद्धार्थ को ऑल ब्लैक अटायर में स्वैग बिखेरते देखा जा रहा है। इसी दौरान एक्टर अपनी शादी को लेकर बड़ा बयान देते देखे गए हैं।
औरपढ़िए - Anupmaa Upcoming Spoiler 17th August: बरखा हड़पेगी प्रॉपर्टी! कोमा में गया अनुजऔरपढ़िए - सामाजिक मुद्दों पर शॉर्ट फिल्में बनाने वाले निर्देशक वैभव पल्हाडे का हॉलीवुड डेब्यू
प्रोमो वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि करण जौहर, सिद्धार्थ से उनकी और कियारा आडवाणी की डेटिंग को लेकर सवाल पूछते हैं, साथ ही शादी की प्लानिंग भी पूछ लेते हैं। सिद्धार्थ डेटिंग के सवाल पर तो कोई रिएक्शन नहीं देते हैं। लेकिन शादी के सवाल पर वो कह उठते हैं,'मैं आज ये मैनिफेस्ट करता हूं। एक्टर का यही बयान सुन फैंस ये कयास लगाने लगे हैं कि सिद्धार्थ जल्द ही कियारा आडवाणी संग शादी रचा सकते हैं।
प्रोमो में करण को विक्की कौशल की निजी जिंदगी को लेकर भी सवाल पूछते देखा गया है। जिसका जवाब विक्की बड़े ही शानदार तरीके से देते नजर आ रहे हैं।
औरपढ़िए -मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें