सिनेमा जगत के चर्चित अभिनेता का हार्ट अटैक से निधन, इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर
Image Credit: Google
South Industry Actor Death: अभी-अभी सिनेमा जगत से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। एक मशहूर एक्टर का निधन हो गया है जिसके बाद इंडस्ट्री में मातम का माहौल बना हुआ है। मलयालम फिल्मों के पॉपुलर एक्टर कुंद्रा जॉनी जो अपने नेगेटिव रोल्स के लिए जाने जाते हैं अब वो हमारे बीच नहीं रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुंद्रा जॉनी को हार्ट अटैक आया था और उन्हें काफी कोशिशों के बाद भी बचाया नहीं जा सका। अस्पताल में ही एक्टर ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: क्या Salaar की रिलीज़ के बाद ब्याह रचाने वाले हैं Prabhas? Baahubali एक्टर के करीबी शख्स ने किया वेडिंग प्लान्स का खुलासा
कंफर्म हुई निधन की खबर
71 साल के एक्टर कुंद्रा जॉनी को मंगलवार की शाम दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद एक्टर को इलाज के लिए तुरंत एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टर्स भी उन्हें बचा नहीं सके और कुंद्रा जॉनी हमे छोड़कर चले गए। अब FEFKA (Film Employees Federation of Kerala) के डायरेक्टर्स यूनियन ने एक्टर के निधन की खबर को कंफर्म किया है और दुख भी जताया है। हालांकि, अभी तक उनके अंतिम संस्कार को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
[caption id="attachment_394204" align="alignnone" ] Image Credit: Google[/caption]
500 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
अब केरल के फाइनेंस मिनिस्टर केएन बालगोपाल ने इस खबर पर दुख जताया है। उन्होंने कहां कि एक्टर कुंद्रा जॉनी ने अपने लंबे करियर में करीब 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अब उनके निधन की खबर ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को तोड़ कर रख दिया है। फिलहाल हर तरफ शोक की लहर दौड़ रही है। उनके अलावा बाकी कई और सेलेब्स और फैंस भी एक्टर के जाने से मायूस हो गए हैं।
इन फिल्मों में किया है काम
बता दें, कुंद्रा जॉनी ने सिर्फ 23 साल की उम्र में ही इस इंडस्ट्री में अपने कदम रख दिए थे। उन्होंने साल 1979 में आई मलयालम फिल्म Nithya Vasantham में 55 साल के शख्स का किरदार निभाया था। वो साल 1991 में आई फिल्म गॉडफादर में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। उन्होंने ‘किरीदम’, ‘चेनकोल’, ‘वाज़कई चक्रम’ और ‘नदीगन’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.