Kunal Khemu on Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। जनवरी के महीने में सैफ अली खान के घर में ही उन पर हमला हुआ था और ये मामला बेहद चर्चा में रहा था। इस बीच अब एक्टर कुणाल खेमू ने भी अपने साले सैफ अली खान पर हुए हमले पर रिएक्ट किया है। आइए जानते हैं कि कुणाल ने क्या कहा?
कुणाल खेमू ने दिया रिएक्शन
दरअसल, हाल ही में कुणाल खेमू ने एएनआई से बात की। इस दौरान बात करते हुए कुणाल ने कहा कि हमारे लिए सबसे पहले जरूरी ये था कि सैफ ठीक हैं कि नहीं? जब हमें पता लगा कि वो ठीक हैं और खतरे से बाहर हैं तो फिर किसी की बक-बक का कोई मतलब नहीं था क्योंकि यही बस एक ऐसी चीज थी, जो मायने रखती थी और सबसे ज्यादा जरूरी भी थी।
कुणाल ने क्या कहा?
कुणाल ने आगे कहा कि हाल ही में सैफ ने एक इंटरव्यू दिया है और मुझे ऐसा लगता है कि उन्होंने इसे बेहद अच्छी तरह से रखा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि मैं इसमें आगे और शब्द नहीं जोड़ना चाहता। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि हर एक चीज का हिसाब कर लिया गया है और जब बात होती है तो जवाब भी दिया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में पता कैसे लगा?
कुणाल ने किया रिवील
इस बारे में बात करते हुए कुणाल ने कहा कि सुबह 6 बज रहे थे और मुझे कॉल आया, मैंने फोन उठाया, इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी। मुझे बताया गया कि वो (सैफ) अस्पताल में हैं और उनकी सर्जरी होने वाली है। उन्हें चाकू मार दिया गया है। कुणाल ने बताया कि ये बहुत अजीब था और मुझे सोहा को ये बात बतानी थी। उस वक्त हम अपनी बेटी को स्कूल जाने के लिए तैयार कर रहे थे।