TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Kubera X Review: ‘Kubera’ ने जीता दर्शकों का दिल, धनुष की एक्टिंग पर बरसे फैंस के कमेंट्स

Kubera X Review: धनुष की फिल्म ‘कुबेर’ 20 जून को रिलीज हुई और इसे लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली रही है। इस फिल्म को शेखर कम्मुला ने डायरेक्ट किया है। इसमें नागार्जुन और रश्मिका मंदाना भी अहम किरदारों में हैं।

Photo Credit- News24
धनुष की फिल्म ‘कुबेर’ आज 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में वो साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म की शुरुआत काफी अच्छी मानी जा रही है। 'फिदा' जैसी हिट फिल्म बना चुके शेखर कम्मुला ने इसे डायरेक्ट किया है और रश्मिका मंदाना भी इसमें एक अहम किरदार निभा रही हैं। ये फिल्म एक्शन और इमोशन से भरपूर है, जिसकी कहानी सामाजिक और राजनीतिक कहानी पर आधारित है।

फैंस का रिएक्शन

फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों ने पहले ही शो में इसे देखा और सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू देने शुरू कर दिए। आइए जानते हैं लोगों को फिल्म कैसी लगी। एक दर्शक ने एक्स पर लिखा, "#कुबेर दिल जीतने वाली फिल्म है। धनुष का अभिनय शानदार है, शायद अब तक का सबसे अच्छा। फिल्म थोड़ी लंबी जरूर है, लेकिन इसमें कई ऐसे सीन हैं जो आपको याद रहेंगे। ये फिल्म पूरी तरह एंटरटेनिंग है।" धनुष की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए एक और दर्शक ने लिखा, "धनुष भाई ने क्या कमाल का अभिनय किया है। #कुबेर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है। इसे जरूर देखना चाहिए। पूरी तरह पैसा वसूल है।" एक दूसरे फैन ने कहा, "#कुबेर हाल की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। शेखर कम्मुला की शानदार डायरेक्शन,धनुष का कमाल का अभिनय,नागार्जुन का दमदार रोल, और देवी श्री प्रसाद का जबरदस्त म्यूजिक, हर सीन मजेदार है, एक भी सीन बोर नहीं करता।" एक और यूजर ने लिखा, "फिल्म का दूसरा हिस्सा बहुत अच्छा है, लेकिन आखिरी के कुछ मिनट थोड़े कमजोर लगते हैं। शेखर कम्मुला ने फिल्म की रफ्तार बढ़िया बनाए रखी है, लेकिन क्लाइमेक्स थोड़ा अधूरा सा लगता है। फिर भी, पूरी फिल्म इमोशंस से भरपूर है और दिल को छू जाती है। धनुष का अभिनय बहुत शानदार है, नागार्जुन और रश्मिका भी बेहतरीन हैं। मेरे लिए यह 2025 की अब तक की सबसे अच्छी तेलुगु फिल्म है। जरूर देखिए।" एक यूजर ने इस रोल की तारीफ करते हुए कहा कि ये किरदार आसान नहीं था, लेकिन धनुष ने इसमें जान डाल दी और ऐसा किया कि लोग उनके किरदार से जुड़ गए। “#धनुष के लिए ये रोल जैसे खास उनके लिए ही बनाया गया हो। पूरी फिल्म में उनका मासूम और सच्चा अंदाज बहुत अच्छा लगा, जिससे दर्शक उनके किरदार के साथ जुड़ाव महसूस करते हैं। ये रोल आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने इसे बहुत ही अच्छे तरीके से निभाया है। ये परफॉर्मेंस बड़े पर्दे पर जरूर देखनी चाहिए…" एक और फैन ने भी धनुष की एक्टिंग की खूब तारीफ की, लेकिन ये भी कहा कि फिल्म थोड़ी लंबी लगती है और इसे छोटा किया जा सकता था। “#धनुष की एक्टिंग बहुत जबरदस्त है और #रश्मिका के साथ उनकी जोड़ी भी अच्छी लगी। शेखर कम्मुला की कहानी अच्छी है, लेकिन फिल्म को थोड़ा छोटा करके और मजेदार बनाया जा सकता था, खासकर दूसरे हाफ और क्लाइमैक्स से पहले के हिस्से में। डायरेक्टर की मेहनत की इज्जत है, लेकिन फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी लगी। अगर स्पीड थोड़ी बेहतर होती, तो असर और भी ज्यादा होता…”

फिल्म के बारे में थोड़ी और जानकारी

‘कुबेर’ फिल्म में धनुष एक ऐसे भिखारी का रोल निभा रहे हैं जो सिस्टम से लड़ता है। नागार्जुन फिल्म में विलेन के रोल में हैं और रश्मिका मंदाना भी फिल्म की मुख्य कलाकारों में शामिल हैं। फिल्म को शेखर कम्मुला ने डायरेक्ट किया है। ये भी पढ़ें- ABCD की एक्ट्रेस Lauren Gottlieb ने गुपचुप रचाई शादी, व्हाइट गाउन में लगीं बेहद खूबसूरत  


Topics:

---विज्ञापन---