साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त मातम पसरा हुआ है। साउथ के पॉपुलर एक्टर कोटा श्रीनिवास राव इस दुनिया में नहीं रहे हैं। श्रीनिवास राव ने 83 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। हर कोई श्रीनिवास राव के निधन पर दुख जाहिर कर रहा है और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। श्रीनिवास राव के निधन से फिल्मी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
स्टार्स दे रहे श्रद्धांजलि
श्रीनिवास राव के निधन पर टॉलीवुड मेगास्टार चिरंजीवी ने दुख जताते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। चिरंजीवी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। चिरंजीवी ने पोस्ट में लिखा कि कोटा श्रीनिवास राव के निधन की खबर बेहद दुखद है। मैंने और उन्होंने एक ही टाइम पर फिल्म 'प्रणाम खरीदु' से अपने-अपने करियर की शुरुआत की थी।
चिरंजीवी ने क्या लिखा?
चिरंजीवी ने आगे लिखा कि श्रीनिवास राव ने इसके बाद सैकड़ों फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए। राव का हर रोल बेहद अलग और एंटरटेनमेंट से भरा रहा। श्रीनिवास राव हमेशा ही अपने काम से लोगों का दिल जीत लेते थे फिर चाहे वो कॉमेडी-विलेन हो या खूंखार विलेन या फिर सपोर्टिंग रोल। राव ने हर वो किरदार निभाया, जो सिर्फ वहीं निभा सकते थे।
रवि तेजा ने भी किया पोस्ट
श्रीनिवास राव के निधन पर रवि तेजा ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि मैं उन्हें देखते हुए, उनकी तारीफ करते हुए और उनके हर रोल से सीखते हुए बड़ा हुआ हूं। कोटा बाबाई मेरे लिए परिवार जैसे थे, उनके साथ काम करने की प्यारी यादें मेरे मन में हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले, कोटा श्रीनिवास राव गरु, ओम शांति।
एन चंद्रबाबू नायडू
आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने भी श्रीनिवास राव के निधन पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मशहूर अभिनेता श्रीनिवास राव अपने कमाल के रोल से लोगों को दिल जीत लेते थे। उनके निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। लगभग चार दशकों तक फिल्म और इंडस्ट्री में उनकी सेवा और उनके द्वारा निभाए गए रोल हमेशा याद रहेंगे।
यह भी पढ़ें- Kashish Kapoor के घर हुई चोरी, Bigg Boss फेम के घर से लाखों ले फरार हुआ नौकर