Sudha Chandran Inspirational Story: जीवन में कई बार कुछ ऐसे हादसे हो जाते हैं, जिनसे उभर पाना कई लोगों के लिए मुश्किल होता है. ऐसा ही एक हादसा इस अभिनेत्री के साथ भी हुआ. मात्र 16 साल की उम्र में बस हादसे में अपना पैर गवां दिया. मगर इस दमदार शख्सियत ने हार नहीं मानी. कृत्रिम पैर का सहारा लेकर अपने सपने को दोबारा जिया और सफल नृत्यांगना के साथ साथ बेहतरीन अभिनेत्री भी बनी. आइए जानते हैं इस कमाल की कलाकार की कहानी.
कौन है ये अभिनेत्री?
इस अभिनेत्री का नाम सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) है,जिन्होंने एक गवांकर भी किस्मत के आगे घुटने नहीं टेके और सफल नृत्यांगना, अभिनेत्री भी बनी. इनका जन्म 27 सितंबर, 1964 को कन्नूर, केरल में हुआ. 17 साल की उम्र में एक बस यात्रा के दौरान हादसे में अपना पैर गवां दिया. मगर हार ना मानते हुए वे सफल नृत्यांगना बनी, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया और सफल हुई.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘विवाह करूंगी…’, श्रद्धा कपूर का राहुल मोदी संग रिश्ता हुआ पक्का? एक्ट्रेस ने शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी
---विज्ञापन---
जीवन पर बनी फिल्म
इनकी कहानी इतनी प्रेरणादायक है कि आगे चलकर तेलुगु भाषा में 'मयूरी' नाम से बनाई गई. वहीं हिंदी सिनेमा ने 'नाचे मयूरी' (Naache Mayuri Movie) के नाम से फिल्म बनाई गई. इसकी वजह से सुधा को घर-घर में पहचान मिली.
सुधा का करियर (Sudha Chandran Career)
सुधा चंद्रन का करियर काफी शानदार रहा. इसके पीछे उनकी लगन और जज्बे का पूरा हाथ था. सुधा के आगे बड़ी से बड़ी चुनौतियों को अपने घुटने टेकने पड़े. पैर गवांने के बावजूद सुधा ने हार नहीं मानी और कृत्रिम पैर का सहारा लेकर भरतनाट्यम जैसे मुश्किल नृत्य में भी खुद को साबित किया. आज भी लोग इस बात को जानकर हैरान हो जाते हैं कि सुधा एक पैर से इतनी बढ़िया भरतनाट्यम नृत्यिका हैं. बता दें कि सुधा चंद्रन ने टीवी जगत में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई. सीरियल 'कहीं किसी रोज़' में उनका 'रमोला सिकंद' का किरदार और उनकी बड़ी बिंदी आज भी लोगों को याद है. इसके अलावा उन्होंने 'नागिन' जैसे कई मशहूर धारावाहिकों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं KGF के ‘रॉकी भाई’ का असली नाम? पिता कभी चलाते थे ट्रक, बेटा आज है साउथ का रॉकिंग स्टार
कभी हार न मानने का संदेश (Sudha Chandran Inspirational Story)
सुधा चंद्रन की कहानी हमें सिखाती है कि बाधाएं हमारे शरीर में नहीं, बल्कि हमारे मन में होती हैं. अगर मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो एक नकली पैर के सहारे भी पूरी दुनिया को नचाया जा सकता है. आज वह न केवल एक सफल अभिनेत्री हैं, बल्कि लाखों लोगों के लिए एक 'प्रेरणा स्रोत' (Inspiration) भी हैं.
यह भी पढ़ें: ना कोई फिल्म, ना टीवी शो… काम ना मिलने पर छलका फेमस एक्ट्रेस का दर्द, देखें वीडियो