Suyyash Rai Age Difference With Wife: टेलीवीजन की दुनिया में कुछ जोड़ियों की लव-स्टोरी काफी सुर्खियां बटोरती हैं. इन्हीं में किश्वर मर्चेंट और सुयश राय की लवस्टोरी भी शामिल है. इन लोगों ने कभी मां-बेटे का रोल निभाया था, लेकिन आगे चलकर उन्होंने एक दूसरे से शादी कर ली. आज उनका एक प्यारा सा बेटा भी है. आइए जानते हैं.
यह भी पढ़ें: Bharti Singh ने रिवील किया दूसरे बेटे का नाम, पति और गोला के साथ शेयर की पहली झलक
---विज्ञापन---
पर्दे पर मां का किरदार
किश्वर मर्चेंट ने टीवी सीरियल 'प्यार की ये एक कहानी' में एक मां का रोल निभाया था. इस शो में सुयश राय भी काम कर रहे थे. वे मुख्य किरदार विवियन डिसेना के दोस्त का रोल निभाते थे. किश्वर ने शो में सुयश के हमउम्र एक्टर की मां बनकर काम किया. पर्दे पर वे मां थीं और सुयश उनके बेटे के दोस्त. लेकिन असल जिंदगी में उसी सेट पर दोनों की दोस्ती शुरू हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई.
---विज्ञापन---
मुलाकात और प्यार का सिलसिला
किश्वर मर्चेंट और सुयश राय की पहली मुलाकात 2010-2011 में 'प्यार की ये एक कहानी' के सेट पर हुई. सुयश अक्सर अपने दोस्त विवियन से मिलने आते थे. इस दौरान किश्वर से बातचीत बढ़ी. चार महीने की दोस्ती के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं. उन्होंने 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे. इस दौरान समाज और परिवार की बातें आईं, लेकिन दोनों ने हिम्मत नहीं हारी.
यह भी पढ़ें: Ajit Pawar के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम, प्लेन क्रैश से निशब्द हुए पवन कल्याण, संजय दत्त भी दुखी
अलग धर्म में की शादी
किश्वर मर्चेंट और सुयश राय की लव स्टोरी में काफी अड़चने आईं. किश्वर सुयश से 8 साल बड़ी हैं. किश्वर का जन्म 1981 में हुआ, जबकि सुयश 1989 में. शादी के समय यह फासला बहुत चर्चा में रहा. उस समय लोग ताने मारते थे. सुयश की मां को पहले थोड़ी परेशानी हुई, क्योंकि उनका बेटा बड़ी उम्र की लड़की से प्यार कर रहा था. लेकिन सुयश ने परिवार को मनाया. इसके अलावा किश्वर मुस्लिम परिवार से हैं और सुयश हिंदू पंजाबी. लेकिन इन दोनों के प्यार के आगे धर्म कभी रुकावट नहीं बना. सुयश की बहन की भी मुस्लिम लड़के से शादी हुई है. आखिरकार 16 दिसंबर 2016 को दोनों ने शादी कर ली. यह शादी कोर्ट मैरिज थी, उसके बाद दोनों ने रिसेप्शन दिया.
40 की उम्र में बनी मां
किश्वर मर्चेंट 40 की उम्र में मां बनीं. बेटे का नाम निरवैर है. वे कहती हैं कि बच्चा उनके लिए चमत्कार जैसा है. निरवैर दोनों धर्मों का सम्मान करता है. वह रुद्राक्ष की माला और मुस्लिम टोपी दोनों पहनता है.
यह भी पढ़ें: ‘वो मेरी लकी चार्म…’, Atlee ने इस एक्ट्रेस को बताया अपनी किस्मत का सितारा, फिर से Shahrukh संग नई फिल्म की तैयारी?