Khatron Ke Khiladi 15 Tentative List: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का अगला सीजन इस वक्त काफी चर्चा में बना हुआ है। वैसे तो शो के प्रीमियर में अभी काफी वक्त है लेकिन मेकर्स ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। टीवी के कुछ जाने-माने सेलिब्रिटी के नाम सामने आए हैं। कहा जा रहा है कि इन सेलिब्रिटीज को मेकर्स खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अप्रोच कर रहे हैं। इस बीच 9 कंटेस्टेंट्स की संभावित लिस्ट जारी की गई है। आइए देखें कि इसमें किस-किस के नाम शामिल हैं?
बिग बॉस 18 के 4 कंटेस्टेंट्स
खतरों कि खिलाड़ी 15 के लिए मेकर्स ने जिन सेलिब्रिटी को अप्रोच किया है, उसमें बिग बॉस 18 के चार एक्स कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ रहे हैं। इस बीच फैन पेज 'बिग बॉस तक' की तरफ से कंटेस्टेंट्स की संभावित लिस्ट जारी की गई है। इसमें दिग्विजय सिंह राठी, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और चुम का नाम सामने आया है। ये चारो ही बिग बॉस 18 में नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: OTT पर फैमिली के साथ एन्जॉय करें ये 10 फिल्में, नहीं होंगी बोरियत!
अन्य कंटेस्टेंट्स के नाम देखें
इस लिस्ट में कुछ और नाम सामने आ रहे हैं, जो रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो का हिस्सा बन सकते हैं। इसमें सिद्धार्थ निगम, गुल्की जोशी, बसीर अली, भाविका शर्मा और एल्विश यादव का नाम सामने आया है। जाहिर है कि एल्विश बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रह चुके हैं। इसके अलावा इस वक्त यूट्यूबर अपने शो 'सिस्टम हिलेगा' और 'रोडीज डबल क्रॉस' को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा उन्हें कुकिंग कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में भी देखा जा रहा है।
कब से शुरू होगा शो?
खतरों कि खिलाड़ी 15 कब से शुरू होगा इसकी ऑफिशियल रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है। इस बीच खबर है कि शो की शूटिंग मई महीने में शुरू हो सकती है। ये शो जून या जुलाई के आसपास कलर्स टीवी पर दस्तक दे सकता है। शो को फिर से रोहित शेट्टी होस्ट करते हुए नजर आ सकते हैं।