Kavita Kaushik stuck in Uttarakhand amid the heavy rains: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस कविता कौशिक इन दिनों बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं। दरअसल पिछले कुछ दिनों से कविता पहाड़ों में अपने पति रोनित बिस्वास के साथ वेकेशन्स मना रही थीं। लेकिन बद्रीनाथ से वापस आते हुए एफआईआर एक्ट्रेस लैंडस्लाइड में फंस गईं। पिछले 4 दिनों से कविता बद्रीनाथ रूट के जोशीमथ में फंसी हैं और लगातार अपने फैंस के साथ वक्त अपडेट्स शेयर कर रही हैं।