TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘मैं अगर कहूं’ नहीं था ‘ओम शांति ओम’ का ऑरिजनल गाना, असली वर्जन सुन पीटेंगे ताली, KBC 17 में हुआ खुलासा

KBC 17 Promo: अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' का लेटेस्ट प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें संगीतकार शेखर रवजियानी और विशाल ददलानी नजर आ रहे हैं. इस दौरान 'ओम शांति ओम' के गाने का खुलासा हुआ.

KBC 17: क्या था 'मैं अगर कहूं' का ऑरिजनल वर्जन? (Photo- Instagram Still)

KBC 17 Latest Promo: टीवी रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' किसी ने किसी वजह से चर्चा में रहता है. शो में अक्सर बिग बी खुद से जुड़े किस्से कहानियां शेयर करते हैं. कई बार कुछ कंटेस्टेंट्स अपने संघर्ष का किस्सा सुनाते हैं. सेलिब्रिटीज भी अमिताभ के लिए फैन मोमेंट साझा करते हुए नजर आते हैं. ऐसे में अमिताभ के शो का अपकमिंग एपिसोड बेहद ही खास होने वाला है, जिसमें संगीतकार विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी हॉट सीट पर नजर आने वाले हैं. शो में शेखर फिल्म 'ओम शांति ओम' से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं.

शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' का लेटेस्ट प्रोमो सोनी लिव के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है, जिसमें अमिताभ बच्चन उनसे सवाल करते हुए नजर आएंगे. वह शेखर और विशाल से सवाल करते हैं, 'कोई ऐसा गाना रहा, जो आपने बनाया कुछ और बना कुछ लेकिन रिलीज होने के बाद वह ऑरिजनल वाले से भी अच्छा रहा?' इस पर शेखर फिल्म 'ओम शांति ओम' के हिट गाने से जुड़ा दिलचस्प किस्सा बताते नजर आते हैं. वह बताते हैं कि फिल्म का गाना 'अगर मैं कहूं' गाने को ऑरिजनल कुछ और है, जिसे बाद में जावेद अख्तर ने बदल दिया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन थीं भारत की पहली मिस इंडिया? 5वें बच्चे की प्रेग्नेंसी में जीता था ताज, मां-बेटी के नाम दर्ज है अनोखा रिकॉर्ड

---विज्ञापन---

शेखर ने बताया क्या था 'मैं अगर कहूं' का ऑरिजनल वर्जन

शेखर रवजियानी बताते हैं, 'सर ओम शांति ओम करके फिल्म थी, जिसमें हमने संगीत दिया था. इसमें एक लव सॉन्ग था. विशाल और मेरे पास उसके पहले एक गाने का आइडिया था.' वो आगे इस गाने के बोल गाकर बताते हैं, 'बादलों से मैंने मुलाकात की…आसमां से अपने दिल की बात कीं…बादलों से…तो उसके बाद हमने उस गाने को फराह को सुनाया. फिर इसे जावेद साहब ने लिखा, तुमको पाया है तो जैसे खोया हूं…कहना भी चाहूं तो तुमसे क्या कहूं…'. आपको बता दें कि इस गाने का टाइटल था 'मैं अगर कहूं', जो कि काफी हिट रहा. लेकिन, इस गाने का ऑरिजनल वर्जन भी दर्शकों ने काफी पसंद किया, जो केबीसी 17 के सेट पर शेखर ने सुनाया.

यहां देखिए 'मैं अगर कहूं' का वीडियो

यह भी पढ़ें: फेसबुक पर हुआ प्यार, लिव इन में रहीं, फिर 60 की उम्र में बसाया घर, फिल्मी है ‘लगान’ फेम एक्ट्रेस की लव स्टोरी

सच हुआ विशाल ददलानी का 25 साल पुराना सपना

विशाल ददलानी ने अमिताभ बच्चन के शो 'केबीसी' को लेकर बताया कि उनका 25 साल पुराना सपना अब सच हो पाया है. उन्होंने शो के सेट से एक वीडियो शेयर किया और इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मेरा 25 साल पुराना सपना सच हो गया. मैं हमेशा से कौन बनेगा करोड़पति में जाना चाहता था. मैं इसके लिए मैसेज भेजता था और फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट गेम खेलता था. पूरी कोशिश करता था और फाइनली आज आ गया.' इसके लिए उन्होंने सोनी टीवी और अमिताभ बच्चन का शुक्रिया भी अदा किया.

यह भी पढ़ें: अल्कोहल ब्रैंड के मालिक हैं राणा दग्गुबाती, नाम में है संस्कृत-स्पेनिश का कॉम्बिनेशन, जानिए 750ml की कीमत


Topics:

---विज्ञापन---