Kaun Banega Crorepati 15 Promo: ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ का मजेदार प्रोमो आया सामने, जानें कब से शुरू होगा शो का रजिस्ट्रेशन?
Kaun Banega Crorepati 15 Promo
Kaun Banega Crorepati 15 Promo: कुछ टीवी शोज ऐसे होते है, जिनका दर्शकों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसा ही क्रेज सोनी चैनल पर टेलीकास्ट होने वाले शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को लेकर है।
लोगों को ये शो बहुत पसंद आता है और इसे देखने के लिए लोग हमेशा इसके नए सीजन का बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अबतक के 14 सीजन बहुत सक्सेसफुल रहे हैं, वहीं, अब लोगों को इसके 15वें सीजन का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है।
‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ का प्रोमो आया सामने
इस बीच अब इस शो के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के फैंस के लिए शो का पहला प्रोमो सामने आ चुका है। कौन बनेगा करोड़पति’ सिर्फ लोगों का मनोरंजन नहीं करता है, बल्कि उनकी जनरल नॉलेज को भी मजबूत करता है। इसलिए इस शो को लोग ज्यादा पसंद करते हैं।
इस दिन से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
बता दें कि अगर आप भी इस बार ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आप 29 अप्रैल 2023 से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सोनी चैनल ने शो के पहले प्रोमो को भी शेयर कर दिया है, जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
बेहद शानदार है शो को प्रोमो
‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के पहले प्रोमो के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़की सीधा रास्ता अपनाने के लिए अपने घर के बाहर से सुरंग बनाती है और सीधे केबीसी के मंच पर पहुंच जाती है। लड़की मंच पर अमिताभ बच्चन को देख खुश हो जाती और गेम खेलने की बात कहती है। इस प्रोमो को देखकर फैंस शो के लिए बहुत एक्साइटेड हो गए है।
अमिताभ बच्चन हैं शो के होस्ट
बता दें कि साल 2000 में कौन बनेगा करोड़पति’ सोनी पर शुरू हुआ था और तीसरा सीजन (शाहरुख खान ने होस्ट किया था), वहीं, इसके बाकि सभी सीजन को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ही होस्ट किया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.